Loading election data...

भारत में टेस्ला को नहीं चलने देगी Xiaomi! पहली इलेक्ट्रिक कार को बनाया ‘ब्रह्मास्त्र’

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान कार ग्लोबल मार्केट में न केवल उतर चुकी है, बल्कि धूम मचा रही है. फिलहाल, ये बता दें कि शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4.99 मीटर, चौड़ाई 1.96 मीटर, ऊंचाई 1.44 मीटर और व्हीलबेस 3000 एमएम है.

By KumarVishwat Sen | January 18, 2024 6:23 PM
an image

Xiaomi SU7 electric car: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की टेस्ला को भारत आने से पहले स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने उसके साथ जंग करने की तैयारी कर ली है. उसने टेस्ला को इलेक्ट्रिक कारों के बाजार से बाहर करने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. इसके लिए शाओमी ने दिसंबर 2023 में एसयू7 इलेक्ट्रिक कार को चीन के बाजार में लॉन्च करने के बाद सड़कों पर भी दौड़ा दिया है. खबर है कि अब इस चाइनीज कंपनी ने अपनी पहली शाओमी इलेक्ट्रिक कार एसयू7 का ग्लोबल मार्केट में बेचना भी शुरू कर दिया है.

टेस्ला को आउट करके लेंगे दम: लेई जून

इसकी लॉन्चिंग के समय ही शाओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेई जून ने दावा था कि उनकी कंपनी ने शाओमी एसयू7 को न केवल कंपीटिशन के लिए डिजाइन किया है, बल्कि इलेक्ट्रिक कार के बाजार में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़ी टेस्ला के पॉपुलर इलेक्ट्रिक मॉडलों बाजार से आउट करने का भी इंतजाम किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि शाओमी ने इस लॉन्च करने से पहले इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया था. लेई जून का दावा यह भी है कि टेस्ला को बाजार से बाहर करने के लिए यह पहला कदम है. इसके बाद भी कई कदम उठाए जाएंगे.

ग्लोबल मार्केट में मचा रही है धूम

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान कार ग्लोबल मार्केट में न केवल उतर चुकी है, बल्कि धूम मचा रही है. फिलहाल, ये बता दें कि शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4.99 मीटर, चौड़ाई 1.96 मीटर, ऊंचाई 1.44 मीटर और व्हीलबेस 3000 एमएम है.

Also Read: रतन टाटा ने की रामभक्तों की भलाई, अयोध्या कैंट स्टेशन पर मिलेगी चमचमाती नई ईवी कार

बैटरी और टॉप स्पीड

शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक कार में दो पावरट्रेन दिया गया है, जिनमें रियर व्हील ड्राइव वर्जन में 299 एचपी की पावर और 210 किलोमीट प्रति घंटे की की टॉप स्पीड है. इसके अलावा, दूसरे पावरट्रेन 4-व्हील ड्राइव वर्जन में डुअल मोटर लगा है और यह 673 एचपी की मैक्सिमम पावर के साथ ही 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है. शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार को दो बैटरी पैक के साथ आती है. कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि फुल चार्ज होने पर यह कार कम से कम 1200 किलोमीटर का माइलेज देती है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार

किलर लुक और एडवांस्ड फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार एसयू7 को किलर लुक में पेश किया गया है. इसके साथ ही, इसका फ्रंट लुक मैकलॉरेन कारों को टक्कर देने वाली है.इसके रियर में स्लिम रैपअराउंड टेल लाइट्स, कनेक्टिंग लाइट बार, रियर विंग और लिडार टेक्नॉलजी, 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिया गया है. शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है.

Also Read: AI Assistant के साथ आ गई एस्टर, ऑटोमेटिक डिटेक्ट करेगी ब्लाइंड स्पॉट

कीमत और मुकाबला

शाओमी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयूव7 की चीन के स्टोर्स पर शुरुआती कीमत 149,000 युआन (करीब 1.71 लाख रुपये) तय की गई है. कंपनी इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. बाजार में इसका मुकाबला पोर्श टायकन, टेस्ला मॉडल 3 और हुंडई आयोनिक 6 से होगा.

Also Read: आ गई बड़ी फैमिली वाली Land Rover की 7 सीटर लग्जरी एसयूवी, सीट मोड़ने पर कार्गो स्पेस

Exit mobile version