भारत में जल्द लॉन्च होगी Xiaomi की यह पावरफुल स्मार्टवॉच, जानें इसमें क्या होगा खास
Xiaomi इसी महीने की 26 तारीख को भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Watch 2 Pro को लॉन्च करने वाली है. यह एक प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टवॉच हो सकती है और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और स्पेक्स भी काफी कमाल के होने वाले हैं.
Xiaomi Watch 2 Pro Smartwatch India Launch: इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. यहां आपको लगभग हर बजट और कंपनियों के स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएंगे। आज के समय में एक स्मार्टवॉच केवल जरूरत का गैजेट बनकर ही नहीं रह गया है बल्कि, स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी उभरकर सामने आया है. स्मार्टवॉच का इस्तेमाल अब केवल टाइम देखने के लिए या फिर हेल्थ ट्रैक करने के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि, इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन को कंट्रोल करने से लेकर कॉल्स करने के लिए भी किया जाने लगा है. यह मार्केट इतना बड़ा हो चुका है कि लगभग सभी टेक कंपनियां इस मार्केट में अपने प्रोडक्टस लॉन्च करने में लगी हुई है. हाल ही में एक खबर आई है जिससे पता चलता है कि टेक जायंट कंपनी Xiaomi भी भारत में अपने लेटेस्ट प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कई स्मार्टवॉच होने की उम्मीद जताई गई है और Watch 2 Pro स्मार्टवॉच के भी इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टवॉच को इसी महीने की 26 तारीख को लॉन्च कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो Xiaomi का यह स्मार्टवॉच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. तो चलिए Watch 2 Pro से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.
कंपनी ने जारी किया टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो Xiaomi आने वाले लॉन्च इवेंट के दौरान इस डिवाइस को दुनिया के सामने पेश कर सकता है. इस लॉन्च ईवेंट का आयोजन अगले हफ्ते बर्लिन में किया जाने वाला है और इसी इवेंट के दौरान कंपनी Xiaomi 13T सीरीज को भी दुनिया के सामने पेश करने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक विडियो टीजर भी जारी किया है. टीजर के अनुसार इस स्मार्टवॉच का डिजाइन गोलाकार होगा और इसमें आपको Google के WearOs का भी सपोर्ट दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टवॉच से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन, अंदाजा जरूर लगाया जा रहा है कि इसमें एक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.
🕙Time to hit the high notes! How handy can it get?#SmarterEveryWear #XiaomiWatch2Pro #XiaomiLaunch pic.twitter.com/1zOkopb7vs
— Xiaomi (@Xiaomi) September 19, 2023
कब लॉन्च होगा यह स्मार्टवॉच
Xiaomi ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी और यह भी बताया कि वह जल्द ही Xiaomi Watch 2 Pro को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टवॉच को कंपनी 26 सितंबर के दिन बर्लिन में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो इसी इवेंट के दौरान कंपनी दुनिया के सामने अपने Xiaomi 13T सीरीज को भी पेश कर सकती है.
Also Read: 900 रुपये से सस्ते इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं कमाल के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, मिलती है 5 दिनों की बैटरी लाइफ
Xiaomi Watch 2 Pro Specification
फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की है लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इससे जुड़े कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा जरूर हो गया है. पेश की गई एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो कि गोल शेप का हो सकता है. इस स्मार्टवॉच में आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi Watch 2 Pro को ब्लूटूथ के साथ-साथ 4G LTE वर्जन में भी लॉन्च किया जा सकता है. केवल यहीं नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Xiaomi Watch 2 Pro में कई स्पोर्ट्स मोड के साथ बॉडी कंपोजिशन एनालिस्ट, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.