यश चक्रवात के 26 मई को गंगा सागर पहुंचने की आशंका, बंगाल के 6 जिलों में होगी भारी बारिश

Yaas Cyclone 26 मई को सागर द्वीप पर पहुंचेगा. इससे बंगाल के 6 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2021 11:24 PM

कोलकाता/भुवनेश्वर : बंगाल की खाड़ी के पूर्व में बना दबाव बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इस वजह से 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 26 मई को ओड़िशा के पारादीप और पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिला के सागर द्वीप (गंगा सागर) पर पहुंचने का अनुमान है. इस चक्रवाती तूफान के 26 मई को बंगाल के कम से कम 6 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी.

कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप निदेशक संजीव बंद्योपाध्याय ने बताया कि पश्चिम बंगाल में दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और पारादीप से 590 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में बने इस दबाव के आगे बढ़ने से दोनों राज्यों के तटवर्ती और भीतरी क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. दबाव का यह क्षेत्र 24 मई की सुबह चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा और उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा.

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि इससे अगले 24 घंटे में यह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा और 26 मई की सुबह पश्चिम बंगाल-ओड़िशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में पहुंचेगा. पश्चिम बंगाल में पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तरी 24 परगना के साथ हावड़ा और हुगली में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी.

Also Read: Yaas Cyclone 2021: कोलकाता पुलिस के मुख्यालय में कल से 24 घंटे काम करेगा यूनिफाइड कमांड सेंटर

उन्होंने कहा कि नदिया, पूर्वी और पश्चिमी बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और बीरभूम में भारी बारिश होगी. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य के उप हिमालयी और पश्चिमी जिलों में 27 मई को भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 मई से ओड़िशा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. वहीं राज्य के उत्तरी तटवर्ती जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.


24 मई को अंडमान में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि 24 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एसएन प्रधान ने बंगाल और ओड़िशा के अधिकारियों से कहा है कि वे यश आपदा से निबटने के लिए सबसे खराब स्थिति की तैयारी करें.

Also Read: बंगाल में अलर्ट, 100 किमी की रफ्तार से टकरायेगा ‘यश’ चक्रवात, कंट्रोल रूम में रहेंगी ममता बनर्जी

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version