सुजुकी Gixxer और टीवीएस Apache RTR 160 4V को पछाड़ने आई Yamaha की ये बाइक, दाम भी कम

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एक मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड-एक्स है. भारत में यह 2 वेरिएंटस और 3 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. भारत में यह 2 वेरिएंटस और 3 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | October 31, 2023 11:50 AM
an image

नई दिल्ली : भारत में मोटरसाइकिलों की दुनिया अलग है. इसके शौकीन कीमत की परवाह नहीं करते. ये मोटरसाइकिलें केवल एडवांस्ड फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन के मामलों में कारों को भी टक्कर दे रही हैं, लेकिन दाम के मामले में ये काफी किफायती हैं. ऐसी ही मोटरसाइकिलों में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा की एक मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स है. दिल्ली के एक्स-शोरूम में यामाहा एफजेड-एक्स की कीमत 1.36 लाख रुपये से 1.37 के बीच है. यामाहा एफजेड-एक्स मोटरसाइकिल दो वेरिएंट ब्लूटूथ और डार्क मैट ब्लू में आती है.

यामाहा एफजेड-एक्स के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
सुजुकी gixxer और टीवीएस apache rtr 160 4v को पछाड़ने आई yamaha की ये बाइक, दाम भी कम 5

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एक मोटरसाइकिल यामाहा एफजेड-एक्स है. भारत में यह 2 वेरिएंटस और 3 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1.37 लाख है. एफजेड-एक्स में 149 सीसीबीएस 6-2.0 इंजन दिया गया है, जो 12.4 पीएस पावर और 13.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स लगे हैं. एफजेड-एक्स का वजन 139 किग्रा है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है.

यामाहा एफजेड-एक्स का इंजन और ट्रांसमिशन
सुजुकी gixxer और टीवीएस apache rtr 160 4v को पछाड़ने आई yamaha की ये बाइक, दाम भी कम 6

इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड 149 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 139 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 10 लीटर है.

Also Read: सुपरहीरो Spider Man और Thor से इंस्पायर्ड है TVS का ये स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से लैस और माइलेज भरपूर यामाहा एफजेड-एक्स के सस्पेंशन और ब्रेक्स
सुजुकी gixxer और टीवीएस apache rtr 160 4v को पछाड़ने आई yamaha की ये बाइक, दाम भी कम 7

इस बाइक में फ्रंट पर 41 मिलीमीटर डायमीटर वाले टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 282 मिलीमीटर (एबीएस के साथ) और 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिन पर ब्लॉक-पैटर्न टायर्स (फ्रंट पर 100-सेक्शन और रियर पर 140-सेक्शन) चढ़े हुए हैं.

Also Read: PHOTO: दिवाली में मोटरसाइकिलों पर बंपर छूट दे रही होंडा, 5000 तक कैशबैक और 100 पर्सेंट फाइनेंस ऑफर यामाहा एफजेड-एक्स के फीचर्स और मुकाबला
सुजुकी gixxer और टीवीएस apache rtr 160 4v को पछाड़ने आई yamaha की ये बाइक, दाम भी कम 8

यामाहा एफजेड-एक्स बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेगेटिव एलसीडी, बाय-फंक्शनल एलईडी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एलईडी ब्रेकलाइट व टेललाइट, एलईडी डीआरएल्स, इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मार्केट में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और सुजुकी जिक्सर से है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
Exit mobile version