15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha की इस बाइक पर ऑफरों की बारिश, Suzuki Gixxer 250 का पत्ता साफ!

यामाहा एफजेड 25 मोटरसाइकिल की प्राइस 1.51 लाख से शुरू होती है. यह भारत में 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में मलती है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1.51 लाख है. एफजेड 25 में 249 सीसीबी एस 6 इंजन दिया गया है, जो 20.8 पीएस पावर और 20.1 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.

Yamaha FZ25 Bike Loan : साल 2023 समाप्त होने वाला है. भारत में कार-बाइक बनाने और बेचने वाली कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडलों पर ऑफरों की बरसात कर रही हैं, ताकि साल के अंत में उनकी गाड़ियों की बिक्री बढ़ सके. बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा की ओर से भी ग्राहकों को ऑफर्स की पेशकश की जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा एफजेड 25 पर बाइक लोन का ऑफर दिया जा रहा है, ताकि कम डाउन पेमेंट और किफायती ईएमआई ग्राहक इस मोटरसाइकिल को अपने घर पर ले आएं. आइए, इस मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

यामाहा एफजेड 25 की प्राइस

यामाहा एफजेड 25 मोटरसाइकिल की प्राइस 1.51 लाख से शुरू होती है. यह भारत में 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में मलती है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1.51 लाख है. एफजेड 25 में 249 सीसीबी एस 6 इंजन दिया गया है, जो 20.8 पीएस पावर और 20.1 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स लगे हैं. एफजेड 25 का वजन 153 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है.

यामाहा एफजेड 25 का इंजन और ट्रांसमिशन

इस मोटरसाइकिल में 249 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 2-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 20.8 पीएस की पावर और 20.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 153 किलोग्राम है. यह बाइक 11.32 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Also Read: PHOTO: मार्केट में धूम-धड़ाके के साथ आ रही BMW की ये नई क्रूजर बाइक, पावरफुल इंजन और हाईस्पीड

यामाहा एफजेड 25 सस्पेंशन और ब्रेक्स

स्पोर्ट्स नेकेड यामाहा एफजेड 25 बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड क्रमशः 282 मिलीमीटर और 220 मिलीमीटर साइज के ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 100/80-17एम/सी 52पी और 140/70-17एम/सी 66एस साइज के ट्यूबलैस टायर्स फिट किए गए हैं.

Also Read: इलेक्ट्रिक कारों से अधिक इन Hybrid Cars पर टूट रहे लोग, 16 EV पर भारी पड़ रहीं ये 4 गाड़ियां

यामाहा एफजेड 25 के फीचर्स और मुकाबला

यामाहा एफजेड 25 बाइक 2-व्हीलर की फीचर लिस्ट में ड्यूल चैनल एबीएस प्लस डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एडवांस मिडशिप मफलर कवर, क्लास डी बाय फंक्शनल एलईडी हेडलाइट प्लस एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, मल्टीफंक्शन नेगेटिव एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है. बाजार में इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250 और बजाज डोमिनार 250 से है. इस प्राइस पर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को भी खरीदा जा सकता है.

Also Read: Honda लाने जा रही है नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कब होगी लॉन्च

यामाहा एफजेड 25 पर फाइनेंस का फंडा

स्ट्रीटफाइटर यामाहा एफजेड 25 की एक्स-शोरूम में कीमत 1.51 लाख रुपये है, जिसका ऑन-रोड प्राइस करीब 1.83 लाख रुपये से कुछ अधिक हो जाती है. अब अगर आप इस बाइक को एक्स-शोरूम से खरीदने जाते हैं, तो आपको 1.83 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. लेकिन, साल के आखिरी महीने दिसंबर में यामाहा की ओर से इस बाइक पर ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन की सुविधा दी जा रही है. कंपनी की ओर से इस बाइक की खरीद पर करीब 1.58 लाख रुपये का लोन 9.7 फीसदी की ब्याज दर पर दिया जा रहा है. इसके लिए आपको केवल 25,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इस लोन पर आपको तीन साल के लिए करीब 5,096 रुपये की मासिक ईएमआई का भुगतान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें