20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha की ये बाइक हवा से करती है बात, रफ्तार में बजाज पल्सर डिस्टर्ब

यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.2 एनएम है.

Yamaha R15 V4: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर भारत के बाजार में कई मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है. इसमें कई मोटरसाइकिलों का डिजाइन और माइलेज दूसरी बाइक्स के मुकाबले काफी बेहतरीन होती है. इन्हीं मोटरसाइकिलों में से एक यामाहा आर15 वी4 बाइक है. एक्स-शोरूम में यह मोटरसाइकिल कुल 6 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन में आती है. इसका इंजन बीएस 6 मॉडल पर आधारित 155सीसी का है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200 से है. आइए, इस बाइक के बारे में जानते हैं.

यामाहा आर15 वी4 प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में यामाहा आर15 वी4 की कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.86 लाख रुपये तक जाती है. यह मोटरसाइकिल चार कलर बेस्ड वेरिएंट्स मेटेलिक रेड, डार्क नाइट, रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट में आती है.

यामाहा आर15 वी4 का इंजन और ट्रांसमिशन

यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.2 एनएम है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया हुआ है। इस बाइक का कर्ब वेट 141 किलोग्राम है.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली भी अब Fortuner पर कर सकेगी ट्रेवल, किफायती बनाने में जुटी Toyota!

यामाहा आर15 वी4 सस्पेंशन और ब्रेक्स

यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन सेटअप मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 282 मिलीमीटर और 220 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें फ्रंट व रियर व्हील पर 100/80-17एम/सी 52पी (ट्यूबलैस) और 140/70आर17एम/सी 66एच (रेडियल) साइज के टायर्स फिट किए हुए हैं.

Also Read: क्यों पड़े हो बुलेट के चक्कर में, Komaki है एनफील्ड की टक्कर में… फुल चार्ज होने पर 220km का माइलेज दन से

यामाहा आर15 वी4 के फीचर्स और मुकाबला

यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल की फीचर में ड्यूल चैनल एबीएस, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, एलईडी पोजिशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. इस बाइक के साथ दो राइड मोड: ट्रैक और स्ट्रीट भी मिलते हैं. बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला केटीएम आरसी 125, केटीएम आरसी 200, बजाज पल्सर आरएस200 से है.

Also Read: KTM की ये बाइक बजाज डोमिनार 400 की रफ्तार पर लगा देगी ब्रेक, 2.4 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 km की स्पीड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें