Yamaha R3 और MT03 धमाकेदार एंट्री के बाद सामने आया एक्सेसरीज का दाम, यहां देखें प्राइस लिस्ट

भारत में यामाहा आर3 को केवल दो तरह की एक्सेसरीज मिलती हैं. इनमें सीट काउल और विंडशील्ड किट शामिल हैं. सीट काउल का पिछला हिस्सा साफ दिखाई देता है और यह दो कलर ब्लू और ब्लैक में आती है. वहीं, यामाहा एमटी-03 सिर्फ सीट काउल में आती है.

By KumarVishwat Sen | December 26, 2023 1:32 PM

Yamaha R3 and MT03 Bikes Launch: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी दो नई मोटरसाइकिल आर3 और एमटी-03 की भारत में धमाकेदार तरीके से एंट्री कराई है. ये दोनों मोटरसाइकिलें 15 दिसंबर 2023 को लॉन्च की थीं. अब कंपनी ने इन दोनों मोटरसाइकिलों के एक्सेसरीज की कीमतों से पर्दा उठाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं को इस बाइक के लॉन्च होने का लंबे अरसे से इंतजार था. कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिलों के लुक और फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आर3 मोटरसाइकिल को ओरिएंटेड डिजाइन में पेश किया गया है. वहीं, एमटी-03 बोल्ड फ्रंट फेस डिजाइन में लॉन्च की गई है. आइए, इन जानते हैं.

यामाहा आर3 की एक्सेसरीज के दाम

भारत में यामाहा आर3 को केवल दो तरह की एक्सेसरीज मिलती हैं. इनमें सीट काउल और विंडशील्ड किट शामिल हैं. सीट काउल का पिछला हिस्सा साफ दिखाई देता है और यह दो कलर ब्लू और ब्लैक में आती है. कंपनी की ओर से सीट काउल की कीमत करीब 7,000 रुपये तय की गई है, जबकि विंडशील्ड की कीमत करीब 8,200 रुपये निर्धारित की गई है. विंडशील्ड में पॉलीकार्बोनेट बबल दिया गया है, जो लंबी दूरी का सफर करते समय हाईस्पीड में हवा के झोंकों को रोकने में मदद करती है.

सबसे बड़ी बात यह है कि अब इस बाइक की एक्सेसरीज के क्विकशिफ्टर का नहीं मिलना कोई बड़ी समस्या नहीं रह गई है. इस बाइक की दूसरी एक्सेसरीज में अक्रापोविक का स्लिप-ऑन कार्बन फाइबर मफलर की कीमत 78,412 रुपये, ओहलिन्स एनआईएक्स 22 यूएसडी कार्ट्रिज किट की कीमत 1,24,282 रुपये, स्प्रिंग सेट 13,534 रुपये और ओहलिन्स एसटीएक्स 46 गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक 1,03,585 रुपये, टैंक बैग 17,693 रुपये और रियर सॉफ्ट पैनियर्स की कीमत 29,699 रुपये तय की गई है.

यामाहा एमटी-03 की एक्सेसरीज की कीमतें

इसके अलावा, यामाहा एमटी-03 सिर्फ सीट काउल में आती है. कंपनी की ओर से सीट काउल की कीमत करीब 7,500 रुपये निर्धारित की गई. इसके अलावा, हीटेड ग्रिप्स करीब 18,224 रुपये, ब्लैक-आउट फ्लाईस्क्रीन 12,641 रुपये, पावर केबल के साथ वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल 5,951 रुपये, सॉफ्ट साइड पैनियर 25,706 रुपये, रियर लगेज रैक 13,696 रुपये और सैडल स्टे की कीमत करीब 9,956 रुपये तय की गई है.

Also Read: Classic 350 से नूरा-कुश्ती करने आ रही है Harley-Davidson की नई बाइक, स्पाई शॉट्स वायरल

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 की कीमतें

यामाहा आर3 को आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 4.64 लाख रुपये से अधिक है. वहीं, यामाहा एमटी-03 को मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इनकी एक्स शोरूम प्राइस 4.59 लाख रुपये से अधिक है. लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग 15 दिसंबर से ही शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी.

Also Read: गुरिल्ला जैसी दमदार और चीते जैसी चाल! कुछ ऐसी ही धमाकेदार है Royal Enfield की नई बाइक

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 के दमदार इंजन

यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकल में पावरफुल 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इन-लाइन 2 सिलिंडर DOHC और 4-वॉल्व प्रति सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि 10,750 आरपीएम पर 42 पीएस की मैक्सिमम पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 के फीचर्स

यामाहा आर3 और एमटी-03 को हल्के वजन वाले डायमंड फ्रेम पर डेवेलप किया गया है. इनमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, लंबे स्विंगआर्म, मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन, मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक्स समेत कई और फीचर्स हैं. यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकल अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और आइकॉनिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.

Also Read: दुश्मनों को करंट मारेगी Maruti की ये Electric Car, 60kwh की बैटरी से लगेगा झटका

Next Article

Exit mobile version