22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha की ये दो बाइक्स ने इंडिया में मारी धमाकेदार एंट्री, युवाओं को लंबे अरसे से था इंतजार

यामाहा आर3 को आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 4.64 लाख रुपये से अधिक है. वहीं, यामाहा एमटी-03 को मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है.

Yamaha R3 and MT03 Bikes Launch: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी दो नई मोटरसाइकिल आर3 और एमटी-03 की भारत में धमाकेदार तरीके से एंट्री कराई है. कंपनी ने शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को इन दोनों मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के युवाओं को इस बाइक के लॉन्च होने का लंबे अरसे से इंतजार था. कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिलों के लुक और फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आर3 मोटरसाइकिल को ओरिएंटेड डिजाइन में पेश किया गया है. वहीं, एमटी-03 बोल्ड फ्रंट फेस डिजाइन में लॉन्च की गई है. आइए, इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं.

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 की कीमतें

यामाहा आर3 को आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 4.64 लाख रुपये से अधिक है. वहीं, यामाहा एमटी-03 को मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इनकी एक्स शोरूम प्राइस 4.59 लाख रुपये से अधिक है. लॉन्चिंग के साथ ही इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग 15 दिसंबर से ही शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी.

Also Read: T20 World Cup के 1 मैच के 1 ओवर में 6 छक्का जड़ने वाले इस क्रिकेटर के पास है 4 BMW समेत 8 कार

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 के दमदार इंजन

यामाहा की इन दोनों मोटरसाइकल में पावरफुल 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इन-लाइन 2 सिलिंडर DOHC और 4-वॉल्व प्रति सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि 10,750 आरपीएम पर 42 पीएस की मैक्सिमम पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Also Read: Tata Nexon और मारुति ब्रेजा का खात्मा करने आ गई नई दुश्मन! 20km से अधिक देगी माइलेज

यामाहा आरटी3 और एमटी-03 के फीचर्स

यामाहा आर3 और एमटी-03 को हल्के वजन वाले डायमंड फ्रेम पर डेवेलप किया गया है. इनमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, लंबे स्विंगआर्म, मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन, मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, डिस्क ब्रेक्स समेत कई और फीचर्स हैं. यामाहा की ये दोनों मोटरसाइकल अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और आइकॉनिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.

Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी की हवा खराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें