यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर ने रचाई शादी, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस, PHOTO
yami gautam married with aditya dhar share wedding photo on instagram viral bud : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) ने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी कर ली है. यामी और आदित्य दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों बहुत लग रहे हैं.
Yami Gautam married with Aditya Dhar : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम (Yami Gautam) ने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी कर ली है. यामी और आदित्य दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों बहुत लग रहे हैं. लाल जोड़े में यामी गौतम की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. कपल की इस वेडिंग फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. फैंस के अलावा सेलेब्स भी इस नयी जोड़ी को जमकर बधाई दे रहे हैं.
यामी गौतम ने ट्विटर पर निर्देशक आदित्य धर के साथ अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “अपने परिवार के आशीर्वाद से, हमने आज एक प्राइवेट विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं. प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हुए, हम आपके सभी आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. प्यार, यामी और आदित्य.”
यामी गौतम आगामी डायरेक्ट-टू-डिजिटल थ्रिलर A Thursday में दिखाई देंगी. यामी फिल्म में एक स्कूल टीचर नैना की भूमिका निभाएंगी. गुरुवार को नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और माया सराव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. बता दें कि यामी ने विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और इस फिल्म से लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने ऋतिक रोशन की काबिल और वरुण धवन-स्टारर बदलापुर सहित कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
Also Read: The Family Man Season 2 Review : मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए ट्रीट है ‘फैमिली मैन 2’
निर्देशक आदित्य धर एक लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं. उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जो 2016 के उरी हमले पर आधारित थी. उन्होंने 2019 में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता था. उन्होंने काबुल एक्सप्रेस, तेज, आक्रोश, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों के साथ संवाद लेखक, पटकथा लेखक और गीत लेखक जैसी विभिन्न क्षमताओं से जुड़े रहे हैं.