10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yami Gautam ने शादी में पहनी थी अपनी मां की साड़ी, एक्ट्रेस ने अब बताया कारण

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए है. उन्होंने अपनी शादी में अपनी मां की साड़ी पहनी थी. अब यामी ने इसके पीछे का कारण बताया है.

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन-दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दसवी’ (Dasvi) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उन्होंने आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की आलोचना के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब उन्होंने ‘बड़े’ डिजाइनर्स को लेकर शॉकिंग खुलासे किए है.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी शादी मेरे पर्सनैलिटी को दर्शाती है और इस मामले में मां काफी ज्यादा भाग्यशाली हैं, क्योंकि आदित्य धर भी ऐसा ही महसूस करते हैं. अभिनेत्री ने कहा कि आपकी शादी के दिन, आपको वह करना चाहिए जो आपको खुश करे और मैंने यही किया.

डिजाइनरों के बारे में बात करते हुए यामी गौतम ने कहा कि मेरे पास यह मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स पर निर्भर होती, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते, क्योंकि वे आपको इसके लायक नहीं समझते.’

अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए यामी गौतम ने कहा, “मुझे याद है मैंने एक बार अपने बारे में सुना था. उस शख्स ने कहा, ‘नहीं, वह लहंगा आपके लिए नहीं है’, और मैंने पूछा क्यों?’. तब उन्होंने कहा, ‘नहीं, बस उस डिजाइनर के साथ काम नहीं करता’. यह इतना मतलबी था. मुझे समझ में नहीं आता कि मैं कैसे रिएक्ट करुं, आप किसी को इतना बुरा कैसे महसूस करा सकते हैं? लेकिन यह सभी डिजाइनरों के लिए सच नहीं है, उनमें से कुछ वास्तव में अपने काम और अपने रवैये के साथ अच्छे हैं, लेकिन हमेशा एक सड़ा हुआ सेब होता है.”

यामी गौतम ने खुलासा किया कि ‘इस घटना के बाद मैंने ये डिसाइड किया था कि मैं किसी को भी अपने आपको बुरा महसूस नहीं करवाने दूंगी. दिमाग में ये हमेशा रहा कि जब भी मेरा स्पेशल डे होगा तो मैं उसे अपनी तरह से सेलिब्रेट करूंगी. उस वक्त ही मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी शादी में मां की ही साड़ी पहनूंगी, क्योंकि इस तरह से मैं उन इमोशनंस के साथ जुड़ी रहूंगी.’ बाद में जब मेरी शादी हुई, तब मैने वैसा ही किया. सभी ने मेरे लुक की जमकर तारीफ भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें