Loading election data...

समंदर में अशांति की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में कल बनेगा कम दबाव का क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 12:23 PM
an image

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में शनिवार (22 मई) को कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम विभाग और संबंधित विभागों ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि शनिवार को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.

विभाग ने कहा कि 26 मई को ओड़िशा-पश्चिम बंगाल के तटों से यह चक्रवात टकरा सकता है. इसके बाद बंगाल में अम्फान जैसे एक और शक्तिशाली और विनाशकारी तूफान की आशंका गहरा गयी है. क्षेत्रीय मौसम निदेशक जीके दास ने बताया कि 25 मई से बंगाल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

चक्रवात के असर से कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वर्षा की तीव्रता खासकर गंगा की पट्टी पर आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ सकती है. विभाग ने समंदर के अशांत रहने की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल के मछुआरों को 23 मई से कुछ दिनों के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है और जो समंदर में चले गये हैं, उनसे लौटने की गुजारिश की गयी है.

Also Read: अम्फान और निसर्ग जैसे प्रचंड तूफान की चेतावनी, बंगाल व ओड़िशा में मच सकती है तबाही

भारतीय तट रक्षक बल ने कहा कि वह बंगाल की खाड़ी में घटनाक्रम पर करीब से निगाह रख रहा है और उसने निवारक उपाय किये हैं. पिछले साल मई के तीसरे हफ्ते में बंगाल में अम्फान सुपर चक्रवात आया था, जिसमें 98 लोगों की मौत हो गयी थी और हजारों करोड़ का नुकसान हुआ था.

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बृहस्पतिवार को उच्चस्तरीय बैठक की और चक्रवात आने की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया.

Also Read: यश चक्रवात के बंगाल पहुंचने से पहले ममता ने अफसरों को दिये ये निर्देश

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version