15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘पति, पत्नी और भूतनी’ के फर्स्ट लुक ने मचाई धूम, वायरल हुआ पोस्टर

भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की फ़िल्म 'पति, पत्नी और भूतनी' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है.

भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की फ़िल्म ‘पति, पत्नी और भूतनी’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है. इसमें यश कुमार दो खूबसूरत अभिनेत्री अंजना सिंह और ऋचा दीक्षित के बीच नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म का लुक हॉरर है, जिसने आउट होने के साथ भोजपुरी वर्ल्ड में धूम मचा दी है.

यश कुमार की पहचान इंडस्ट्री में एक ऐसे फिल्मकार की रही है, जिनकी कहानी सबों से बेहद अलग होती है. पोस्टर से इस फ़िल्म की कहानी रोचक मालूम पड़ती है. यह भी एक फिक्शन फ़िल्म है, जिसमें डर के साथ साफ सुथरी कहानी और कर्णप्रिय गाने दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने वाला होगा. ये दावा खुद यश कुमार ने किया.

उन्होंने कहा कि फ़िल्म ‘पति, पत्नी और भूतनी’ दर्शकों को बेहतरीन रोमांच और शानदार मनोरंजन देने वाली है. इसमें मेरी भूमिका काफी अलग है, जिस वजह से मैंने अपने कैरेक्टर पर खूब काम किया. सभी कलाकारों ने फ़िल्म में शत प्रतिशत योगदान दिया है. इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर हुई है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बॉलीवुड में धमाल, बजरंगी भाईजान के कोरियोग्राफर संग प्रोजेक्ट पर काम शुरू

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘पति, पत्नी और भूतनी’ का निर्माण मां शांति मोशन पिक्चर्स ने किया है. निर्माता वेद तिवारी हैं. निर्देशक नीलमणि सिंह और कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे हैं. लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं. डीओपी फिरोज खान का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. संकलन – गोविन्द दूबे ने किया है. संगीत मधुकर आनंद का है, जबकि नृत्य कानू मुखर्जी का है. फ़िल्म यश कुमार, ऋचा दिक्षित, महिमा गुप्ता, श्रेया राय, दीप्ति तिवारी, सोनिया मिश्रा, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, साहिल शेख, अशोक गुप्ता इत्यादि मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें