Jai Hanuman: ‘हनुमान’ के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं

Jai Hanuman: इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण चर्चा में है. यश को लेकर खबरें थी कि वो इसमें रावण का रोल निभाएंगे. अब सुनने में आ रहा है कि वो प्रशांत वर्मा की जय हनुमान में भगवान हनुमान का किरदार प्ले करेंगे. इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

By Divya Keshri | February 15, 2024 9:50 PM
undefined
Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 11

हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि साउथ सुपरस्टार यश, प्रशांत वर्मा की जय हनुमान में भगवान हनुमान का रोल प्ले कर सकते है. ये फिल्म तेजा सज्जा-स्टारर हनुमान का सीक्वल है.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 12

इंडिया टुडे ने बताया कि यश की टीम के एक सूत्र ने कहा कि खबरें आधारहीन और झूठी हैं. सीक्वल में मुख्य भूमिका निभाने वाले यश के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है, वह इस पर विचार नहीं कर रहे हैं.”

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 13

सूत्र ने आगे बताया, यश अपनी हर फिल्म में बहुत समय और विचार लगाते हैं, और फिलहाल वह पूरी तरह से टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में बिजी हैं.”

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 14

वहीं, प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित पहली भारतीय सुपरहीरो फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने तेलुगु फिल्म उद्योग उर्फ टॉलीवुड में एक इतिहास रच दिया.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 15

फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा ने हनुमंथु का रोल निभाया था. जबकि अमृता अय्यर उनकी प्रेमिका मीनाक्षी के रोल में थी. वरलक्ष्मी सरथकुमार हनुमंथु की बहन अंजम्मा हैं. इसके अलावा इसमें वेनेला किशोर, सत्या, विनय राय, गेटअप श्रीनू, राज दीपक शेट्टी भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.

Also Read: Hanuman OTT Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’, नोट कर लें तारीख और समय
Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 16

इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण सुर्खियों में है. फिल्म में रणवीर कपूर, भगवान राम का रोल निभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि वो यश इसमें रावण का रोल निभाएंगे.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 17

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से भी रामायण में सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, अभिनेता की टीम या निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 18

ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अमिताभ बच्चन से राजा दशरथ की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया है. दशरथ, भगवान राम के पिता थे. कहा जा रहा है कि बिग बी ने इस किरदार को निभाने में स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 19

वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभा सकती है. जबकि कुंभकर्ण और भगवान हनुमान के संबंधित किरदारों के लिए बॉबी देओल और सनी देओल से संपर्क किया गया है. विजय सेतुपति विभीषण का रोल प्ले कर सकते है.

Jai hanuman: 'हनुमान' के सीक्वल में हनुमान का किरदार निभाने पर यश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें सच्चाई नहीं 20

खबरें है कि ‘हनुमान’ 2 मार्च, 2024 को जी5 पर रिलीज किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read: Ramayana: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के हाथ लगी रणबीर कपूर की रामायण! निभाएंगे राजा दशरथ का रोल, जानें नाम
Exit mobile version