21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा 2022: ‘डूबे’ से लेकर ‘केसरिया’ तक, इन लव सॉन्ग्स ने चलाया दर्शकों पर अपना जादू

अलविदा 2022: सिद्धांत चतुर्वेदी की गहराइयां से डूबे कैची म्यूजिक और डीप लीरिक्स के साथ एक मजेदार गाने के रूप में सामने आया. इस गाने पर अब भी कई रील और सोशल मीडिया एडिट्स पोस्ट किए जा रहे हैं. यह गाना साल के सुपरहिट गानों की लिस्ट में भी शुमार हो गया.

2022 अपने अंत के करीब है और 2023 केवल कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है 2022 के कुछ ऐसे लव सॉग्स जिन्होंने पूरे साल आपको एंटरटेन करने के साथ आपकी प्ले लिस्ट पर राज किया है. हालांकि जहां इन गानों में कुछ पुराने गीत भी शामिल है जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के जादू को रिवाइव किया, वहीं कुछ फोल्क सॉंग्स ने पूरे देश में धूम मचा दी. इसके साथ ही कुछ ने हमें सिखाया कि हमारे प्यार का रंग ‘केसरिया’ है तो ‘डूबे’ ने सभी को पूरी तरह से अपने जादू में डूबने का मौका दिया. ये कुछ ऐसे टॉप बॉलीवुड सॉंग्स है जिसका लिस्नर्स और ऑडियंस ने भरपूर आनंद लिया है.

अलविदा 2022: गहराइयां से सिद्धांत चतुर्वेदी का डूबे

सिद्धांत चतुर्वेदी की गहराइयां से डूबे कैची म्यूजिक और डीप लीरिक्स के साथ एक मजेदार गाने के रूप में सामने आया. इस गाने पर अब भी कई रील और सोशल मीडिया एडिट्स पोस्ट किए जा रहे हैं. यह गाना साल के सुपरहिट गानों की लिस्ट में भी शुमार हो गया. गाने में दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत की हॉट केमिस्ट्री भी हर तरफ चर्चा का विषय बन गई और सभी को पसंद आई.

अलविदा 2022: ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का केसरिया

रणबीर कपूर का केसरिया लवर्स के बीच हिट हो गया. इस गाने पर कई फैन वीडियोज भी सामने आए जहां पूरा देश केसरिया के रंग में रंगा नजर आया.

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक

पुरानी यादों और मॉर्डन टच के साथ, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और रिलीज होने के बाद से यह सबसे ट्रेंडिंग गीत बन गया. यह वह पार्टी नंबर था जिसकी हमें सख्त जरूरत थी.

वरुण धवन का रंगी सारी

फिल्म का यह फोल्क सॉंग वरुण धवन की जुग जुग जीयो के लिए एक पार्टी नंबर में बदल जिसे देश भर में लिस्नर्स और म्यूजिक लवर्स द्वारा एंजॉय किया गया. यह गाना शुरुआत से ही ट्रेंड कर रहा था और आज भी दर्शकों द्वारा खूब सुना जाता है.

जर्सी से शाहिद कपूर को सॉन्ग महिया मैनूं

अक्षय कुमार की अतरंगी रे से दिल थोड़ा जज्बाती है

सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म थैंक गॉड से मनिके हिते

शाहरुख खान की पठान से बेशरम रंग

Also Read: Yearender 2022: शमिता शेट्टी से लेकर चारु असोपा तक, इन सेलेब्स की ब्रेकअप ने बटोरी सुर्खियां
आरआरआर से नाचो नाचो सॉन्ग

आलिया भट्ट की गंगूबाई कठियावाड़ी से मेरी जां…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें