29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yes Bank Share Price: यस बैंक को ₹48000 करोड़ के NPA की बिक्री से मिले ₹150 करोड़, 7% उछल पड़ा शेयर

Yes Bank Share Price: सुबह यस बैंक के शेयर 21.50 रुपये पर खुला था जो कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के अधिकतम रेट 23 रुपये करीब पहुंच गया. दोपहर दो बजे कंपनी के शेयर 5.83 प्रतिशत यानी 1.25 रुपये की तेजी के साथ 22.70 पर कारोबार कर रहे थे.

Yes Bank Share Price: साल के पहले कारोबारी दिन यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. रविवार को बैंक के द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि ₹48000 करोड़ के NPA की बिक्री से बैंक को ₹150 करोड़ रुपये मिले हैं. बैंक के द्वारा 17 दिसंबर को जेसी फ्लावर्स एआरसी को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री की गयी है. इस खबर के बाद, बैंक के शेयर में उछल पड़े. सुबह यस बैंक के शेयर 21.50 रुपये पर खुला था जो कारोबार के दौरान अपने 52 सप्ताह के अधिकतम रेट 23 रुपये करीब पहुंच गया. दोपहर दो बजे कंपनी के शेयर 5.83 प्रतिशत यानी 1.25 रुपये की तेजी के साथ 22.70 पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, कंपनी ने निवेशकों को पिछले पांच दिनों में करीब 7.58 प्रतिशत यानी 1.60 रुपये की तेजी देखने को मिली. वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 38.84 प्रतिशत यानी 6.35 रुपये की तेजी देखने को मिली.

Also Read: Bank of Baroda ने एफडी के ब्याज दरों में की 1.25% की बढ़ोत्तरी, शेयर में लगा अपर सर्किट

JC Flowers ARC में बैंक ने खरीदी थी 9.9% हिस्सेदारी

JC Flowers ARC का गठन साल 2015 मई में हुआ था. बैंक ने नवंबर 2022 में 9.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी. हालांकि, बाद में किसी कारण से घटकर 5.01 प्रतिशत पर आ गई. इसके बाद, फिर से अक्टूबर 2023 में यस बैंक ने कंपनी में अतिरिक्त 2.4 करोड़ का निवेश किया. इसके बाद, बैंक की कंपनी में हिस्सेदारी फिर से 9.9 प्रतिशत बढ़ गयी. यस बैंक के द्वारा अपने एनपीए एसेट्स को बेचकर घाटे को कम करने की कोशिश की जा रही है. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 10 बजे तक यस बैंक के कुल 2.40 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. इसका कुल कारोबार 52.93 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह, एक ही समय में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर निजी ऋणदाता के 290.60 करोड़ रुपये के लगभग 13.20 करोड़ शेयर थे.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

CNBC के अनुसार, चार्ट पर ₹21 पर बेस है. ऊपर की ओर यह स्टॉक ₹29 तक निकल जाता है तो शेयर बॉटमआउट हो जाएगा. वहीं, इसके ऊपर 100 रुपये तक का टार्गेट दिख सकता है. हालांकि, वहां तक पहुंचने में शेयर को चार से पांच साल का वक्त लग जाएगा. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने बताया कि बैंक के शेयर आज बढ़ रहे हैं क्योंकि खराब ऋण बिक्री के बाद एकल ट्रस्ट से ₹150 करोड़ प्राप्त करने की निजी ऋणदाता की घोषणा के बाद बाजार में तेजी आ गई है. बाजार को उम्मीद है कि बैंक के रिकवरी में वृद्धि होगी. यस बैंक के शेयरों में और तेजी की उम्मीद करते हुए, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा कि यस बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर सकारात्मक दिख रहे हैं और यह जल्द ही ₹26 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है, एक बार यह ₹22 से ऊपर बंद हो जाएगा. इसलिए, जिनके पास स्टॉक पोर्टफोलियो में यस बैंक के शेयर हैं, उन्हें ₹19 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए शेयर को आगे रखना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें