यस बैंक के शेयरों में लगा 20 फीसदी का लोअर सर्किट, एफपीओ का फ्लोर प्राइस जारी होने के बाद 51 फीसदी की आयी गिरावट
निजी क्षेत्र के यस बैंक के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में यस बैंक के शेयरों में 14.60 रुपये की रेट पर जोरदार कारोबार हुआ है. बैंक के फॉलो ऑन ऑफर (एफपीओ) का फ्लोर प्राइस घोषित होने के बाद से उसके शेयरों में गिरावट लगातार जारी है. बैंक के एफपीओ का फ्लोर प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर तय किये गये थे, नौ जून के मार्केट प्राइस के मुकाबले 60 फीसदी छूट पर आया था. फ्लोर प्राइस तय होने के बाद बैंक के शेयरों में करीब 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
मुंबई : निजी क्षेत्र के यस बैंक के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में यस बैंक के शेयरों में 14.60 रुपये की रेट पर जोरदार कारोबार हुआ है. बैंक के फॉलो ऑन ऑफर (एफपीओ) का फ्लोर प्राइस घोषित होने के बाद से उसके शेयरों में गिरावट लगातार जारी है. बैंक के एफपीओ का फ्लोर प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर तय किये गये थे, नौ जून के मार्केट प्राइस के मुकाबले 60 फीसदी छूट पर आया था. फ्लोर प्राइस तय होने के बाद बैंक के शेयरों में करीब 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
गुरुवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक 43 अंक यानी 0.1 फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन यस बैंक के शेयरों में कमजोरी बनी हुई है. यस बैंक ने एफपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी की थी, लेकिन यह सिर्फ 86 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया था. इस हिसाब से यस बैंक अपने एफपीओ के जरिये सिर्फ 14,266.97 करोड़ रुपये जुटा पाया है.
यस बैंक के एफपीओ के लिए जिन संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) ने बोली लगायी है, उनमें एसबीआई, एलआईसी, आईआईएफएल, एडलवाइज, बजाज आलियांज, एचडीएफसी लाइफ, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, यूनियन बैंक, बजाज होल्डिंग्स, एवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, नोर्गस फंड, स्कॉनफील्ड, मिलेनियम मैनेजमेंट ग्लोबल, औरिगिन कैपिटल, एक्सोडस कैपिटल, वेल्लिंगटन कैपिटल, जेन स्ट्रीट कैपिटल, सेगांटी कैपिटल मैनेजमेंट और डे शॉ एंड कंपनी है.
Also Read: मुंबई की अदालत ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज की
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.