बरेली में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मदरसों में हुआ योगा, शिक्षक और छात्रों ने किया योग, देखें तस्वीरें
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र आंवला में योग किया. वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आंवला के डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाखों लोगों ने योग किया. लोगों ने योग करने के बाद निरोग रहने का संकल्प लिया. शहर में सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. जिसके चलते लोगों को योगा के लिए जगह बदलनी पड़ी. खुले मैदानों के बजाय हॉल में योगा के कार्यक्रम हुए. इसके साथ ही कई देरी से योगा कार्यक्रम हुए. कुछ जगह 9 बजे के बाद योगा शुरू किया गया.
बरेली के कई मदरसों में भी योगा का आयोजन किया गया था.इसमें मदरसों के शिक्षकों के साथ ही छात्रों ने हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मेयर उमेश गौतम ने योगा किया.स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि पूरे विश्व में योगा दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी बताया.
एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, सीओ फर्स्ट स्वेता यादव समेत पुलिस के सभी अफसरों ने पुलिस लाइन में योगा किया.इसमें पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी भी शामिल हुए.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि योगा से आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है.यह विभिन्न रोगों से बचाता है. इसलिए हर इंसान को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.उन्होंने वक्त निकालकर योगा करने की सलाह दी.
एनईआर में रेलवे अफसरों ने किया योगापूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया. इसमें डीआरएम समेत सभी रेल अफसर और कर्मचारी शामिल हुए. योग गुरु ने योगा के फायदे बताएं. नियमित योगा की सलाह दी. इसके साथ ही आईवीआरआई समेत सभी सरकारी विभागों और शिक्षण संस्थानों में भी योगा किया गया.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला में किया योगउत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र आंवला में योग किया.वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आंवला के डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद दुनिया भर में योग किया जा रहा है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली