13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में बनी योग प्रतिमाओं को किया गया क्षतिग्रस्त, पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी

भारत समेत पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आगरा में सैकड़ों स्थान पर लाखों लोगों ने योग क्रियाओं को संपन्न किया. आगरा के कुछ लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए बनाई गई सूर्य नमस्कार योग की 12 प्रतिमाएं पसंद नहीं आईं.

आगराः ताजनगरी के लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए नगर निगम द्वारा कोलकाता के कारीगरों की मदद से सेंट जॉन्स कॉलेज के सामने एमजी रोड के फुटपाथ पर सूर्य नमस्कार योग की 12 मुद्राओं की प्रतिमाएं बनाई गई. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने उन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया है. एक तरफ जहां 21 जून को आगरा समेत पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं आगरा के कुछ लोगों को योग मुद्रा की यह प्रतिमाएं ना गवार गुजरी. हालांकि नगर निगम ने पुलिस से इसकी शिकायत की है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

भारत देश समेत पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आगरा में सुबह 5:00 बजे ही सैकड़ों स्थान पर लाखों लोगों ने योग क्रियाओं को संपन्न किया. पूरे विश्व को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. लेकिन दूसरी तरफ शायद आगरा के कुछ लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए बनाई गई सूर्य नमस्कार योग की 12 प्रतिमाएं पसंद नहीं आईं.

नगर निगम आगरा द्वारा सेंट जोंस कॉलेज के बाहर मौजूद एमजी रोड के फुटपाथ पर लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और योग का संदेश देने के लिए कोलकाता के कारीगरों द्वारा करीब 2 महीने की मेहनत के बाद सूर्य नमस्कार योग की 12 मुद्राओं की प्रतिमाओं का निर्माण किया था. और प्रतिमाओं का अभी तक अनावरण भी नहीं हुआ था. इससे पहले ही कुछ अराजक तत्वों ने इन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई प्रतिमा के सर तोड़ दिए गए हैं और कई के हाथ व पैर तोड़े गए हैं.

Also Read: यूपी के इटावा में बड़ा सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, कई यात्री घायल

आगरा नगर निगम के अधिकारियों ने इसके लिए पुलिस को भी शिकायत की है. जिससे कि यह पता चल सके कि आखिर किन लोगों को इन प्रतिमा से परेशानी हैं. वहीं कारीगर प्रतिमाओं की दोबारा से मरम्मत करने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें