बरेली की जनता से सीएम योगी ने मांगा ट्रिपल इंजन, बोले-तभी बढ़ेगी प्रदेश में विकास की रफ्तार
सीएम योगी ने कहा कि यूपी की पहचान अब विकास के रूप में होती है. आईटीआई से लेकर एम्स समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित ग्लोबल बिजनेस मीट में 35 लाख करोड़ का निवेश आया है.
बरेली. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली दौरा पर थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बरेली कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रिपल इंजन की सरकार जुड़ना जरूरी है. डबल इंजन यानी केंद्र-प्रदेश की सरकार निकायों में जो पैसा भेजेगी. उसका सही से उपयोग ट्रिपल इंजन (निकाय) के जुड़ने पर ही होगा. इसके बाद ही सोने पर सुहागा होगा. सीएम ने बरेली नगर निगम की मेयर सीट से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों का जीतना जरूरी बताया. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले बरेली समेत यूपी की पहचान दंगों के रूप में होती थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ का बरेली पहुंचने पर किया गया फूलों से स्वागतसीएम योगी ने कहा कि यूपी की पहचान अब विकास के रूप में होती है. आईटीआई से लेकर एम्स समेत तमाम बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 10 से 12 फरवरी के बीच आयोजित ग्लोबल बिजनेस मीट में 35 लाख करोड़ का निवेश आया है. इससे यूपी में उद्योग लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि दुनिया भारत की तरफ दुनिया देख रही है. दुनिया में कहीं भी विपदा आती है, तो भारत मदद के रूप में खड़ा होता है. उन्होंने भारत के हर क्षेत्र में तरक्की की बात कही. उज्जवला योजना से लेकर स्मार्ट सिटी तक के विकास कार्यों को गिनाया. सीएम योगी आदित्यनाथ का बरेली पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया.
भाजपा के मेयर प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर उमेश गौतम ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही बरेली में स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों का बखान किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ.डीसी वर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा संजीव अग्रवाल, और प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ ही निकायों के प्रत्याशी मौजूद थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले मौसम खराब होने लगा था.जिसके चलते जनसभा स्थल पर भीड़ नहीं थी, लेकिन उनके आने से 25 मिनट पहले जनसभा स्थल भीड़ से भर गया. मगर, पीछे की कुर्सियां काफी खाली थीं. इसको लेकर काफी चर्चाएं थीं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बीएसएफ ने संभाली सुरक्षासीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का शंख बजाकर आगाज किया गया. उनके मंच पर आते ही शंख बजाया गया. इसके बाद भाजपा नेताओं ने सीएम का फूल मालाओं से स्वागत किया. सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई थी. एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ फर्स्ट स्वेता यादव समेत तमाम अफसर मौजूद थे. जनसभा स्थल पर बीएसएफ भी लगाई गई थी. भीड़ लेकर पहुंचे पार्षद प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर बरेली में पार्षद प्रत्याशी बड़ी संख्या में भीड़ लेकर पहुंचे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग भगवाधारी कपड़ों में नजर आए.
बीड़ी, बंडल, माचिस और लेटर लिए कब्जे मेंपुलिस ने जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों की तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लेटर, गुटखा, पान मसाला आदि कब्जे में ले लिया. इसको लेकर कई लोगों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई. मगर, पुलिस ने एहतियात के तौर पर कब्जे में ले लिया.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली