Gorakhpur Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वही आज सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये है. वहीं भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले सभी विधानसभा सीटों के भी परिणाम आ रहे हैं. वहीं आज आर रहे परिणामों में सबकी नजर गोरखपुर विधानसभा सीट पर हैं जहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में है. योगी आदित्यानाथ 1 लाख 20 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की.
सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को हुआ था. वह 19 मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह गोरखपुर से सांसद रहे हैं. वे गोरक्षपीठाधीश्वर और वर्तमान में विधान परिषद सदस्य हैं. सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर दुबारा (Chief Minister Yogi Adityanath) सीएम बनते हैं तो इतिहास रचेंगे. साल 1950 में उत्तर प्रदेश में पहली बार चुनाव हुए, तब से लेकर अब तक राज्य में कोई भी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बना है, जिन्होंने अपना पहला 5 साल का कार्यकाल पूरा किया हो.
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की मदद करते-करते योगी इतने मशहूर हो गए. वह पहले से ही गोरखनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी थे. मंदिर और जनता दोनों जगहों पर उनकी पैठ बढ़ती गई। चार साल बाद, साल 1998 में महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी बना दिया. असल में अवैद्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे. उनके राजनीति से बाहर होते ही BJP ने उनके शिष्य योगी आदित्यनाथ को उसी सीट से टिकट दे दिया और 26 साल के योगी, 12वीं लोकसभा के सबसे युवा सांसद बने. पहला चुनाव वह 26 हजार वोटों से जीते थे. इसके बाद 1999, 2004, 2009 और 2014 में योगी चुनाव जीतते रहे.