गोरखपुर के सहजनवा में ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 11 करोड़ रुपए से बनेगा स्टेडियम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 8 अप्रैल शनिवार को इस स्टेडियम का शिलान्यास होगा. जिसको लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर के सहजनवा में भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास होगा. सहजनवा के युवाओं के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. यह स्टेडियम लगभग 3 एकड़ एरिया में बनेगा. जिसमें 10.43 करोड़ रुपए की लागत लगेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 8 अप्रैल शनिवार को इस स्टेडियम का शिलान्यास होगा. जिसको लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है.
तीन एकड़ जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम का होगा निर्माण
गांव में युवाओं को खेल के लिए बाहर ना जाना पड़े. इससे युवाओं को अपने गांव में अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. जिससे गांव के युवा आगे बढ़कर प्रदेश और देश लेवल पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे. खिलाड़ियों के बाहर जाने से लेकर और खर्च भी बचेंगे. गोरखपुर के सहजनवा तहसील में स्टेडियम के लिए भोला राम मस्करा इंटर कॉलेज के खेल मैदान का चयन किया गया है. इस इंटर कॉलेज की खाली पड़ी करीब 3 एकड़ जमीन पर ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण होगा. महा निदेशक युवा कल्याण विभाग ने इसे हरी झंडी दे दी है.
Also Read: गोरखपुर चिड़ियाघर में शेरनी मरियम गंभीर रूप से बीमार, डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज, जानें स्वास्थ्य की स्थिति
शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी शुरू
8 अप्रैल को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए गोरखपुर जिला अधिकारी कृष्णी करुणेश ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, मंच स्थल और पूजा स्थल का निरीक्षण किया और कालेज प्रबंधन के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा भी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे में और कई कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी बाकी कार्यक्रम तय नहीं हुई है. गोरखपुर के सजनवा भोला राम मस्करा इंटर कॉलेज में बनने वाली ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए यूपीपीसीएल को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है. स्टेडियम के निर्माण के लिए 10 करोड़ 43 लाख 75 हजार रुपए की लागत लगेगी.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर