Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी सरकार 2.0 में अलीगढ़ से दो मंत्री, संदीप सिंह का बढ़ा कद
Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के साथ अलीगढ़ से 2 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जनपद अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से विधायक संदीप सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और खैर विधानसभा से विधायक अनूप प्रधान बाल्मीकि को राज्यमंत्री बनाया गया.
Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी आदित्यनाथ सरकार की दूसरी पारी में अलीगढ़ से दो विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह और खैर विधायक अनु प्रधान बाल्मीकि ने मंत्री पद की शपथ ली.
अलीगढ़ से बने दो मंत्री
योगी आदित्यनाथ के साथ अलीगढ़ से 2 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जनपद अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से विधायक संदीप सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और खैर विधानसभा से विधायक अनूप प्रधान बाल्मीकि को राज्यमंत्री बनाया गया.
Also Read: UP MLC Election: अखिलेश यादव को एक और झटका, अलीगढ़ से सपा प्रत्याशी का पर्चा रद्द, भाजपा का जीतना तय
संदीप सिंह दोबारा बने योगी सरकार में मंत्री.
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह को योगी सरकार में दोबारा मंत्री पद दिया गया. 2017 में संदीप सिंह योगी सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री थे. इस बार संदीप सिंह का कद बढ़ाते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. संदीप सिंह अलीगढ़ जनपद की अतरौली विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने हैं. अतरौली विधानसभा से उनसे पूर्व उनकी माता प्रेमलता देवी उनके बाबा कल्याण सिंह 10 बार विधायक रहे. संदीप सिंह के पिता राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा से भाजपा के सांसद हैं.
Also Read: UP Election Results 2022: अलीगढ़ में भाजपा ने किया क्लीन स्वीप, सपा-रालोद गठबंधन रहा बेअसर
अनूप प्रधान बाल्मीकि को पहली बार मिला मंत्री पद
अनूप प्रधान बाल्मीकि दूसरी बार खैर विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. उनको पहली बार योगी सरकार में राज्यमंत्री का पद मिला है. 17 साल से राजनीति में सक्रिय अनूप प्रधान बाल्मीकि ने 2005 में पिसावा से जिला पंचायत चुनाव लड़ा, पर हार गए. 2010 में धर्मपुर रकराना से ग्राम प्रधान चुने गए. 2012 के विधानसभा चुनाव में चुनाव हार गए थे.
अनूप प्रधान बाल्मीकि 2012 में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने. इसके बाद 2017 में वह पहली बार विधायक चुने गए. इस बार के 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी चारु केन को हराया था.
अलीगढ़ में बजा भाजपा का डंका
योगी सरकार में अलीगढ़ से संदीप सिंह और अनूप प्रधान बाल्मीकि के मंत्री बनने के बाद भाजपा का डंका बज रहा है. सातों विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, दो एमएलसी भाजपा के हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़