Loading election data...

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का गोरखपुर में होगा लाइव प्रसारण, BJP कार्यकर्ताओं ने की खास व्यवस्था

Yogi Adityanath Shapath Ceremony: गोरखपुर शहर के लगभग सभी 70 वार्डों और ब्लॉकों के अलावा चौक चौराहे पर छोटी-बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिससे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का प्रसारण लोग लाइव देख सकें.

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2022 3:08 PM

Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे. शुक्रवार को होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर में भी खास व्यवस्था की गई है. यहां भी चौराहे, मंदिर और पब्लिक प्लेस, जहां ज्यादा लोगों का आना जाना है. सभी जगहों को सजाया जा रहा है. इतना ही नहीं, जगह-जगह पर मिष्ठान वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भाजपा की टीम के साथ- साथ जिले के लोगों ने भी जमकर तैयारी की है.

एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग देखेंगे शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण

गोरखपुर शहर के लगभग सभी 70 वार्डों और ब्लॉकों के अलावा चौक चौराहे पर छोटी-बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिससे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का प्रसारण लोग लाइव देख सकें. हर स्क्रीन के सामने लोगों के बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होगा शंखनाद

योगी आदित्यनाथ लखनऊ में जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रहे होंगे, उसी समय गोरखपुर के मंदिरों में शंख बज रहे होंगे. इसके लिए जिले के सभी शक्ति केंद्र क्षेत्र में एक-एक मंदिर का चयन किया गया है, क्योंकि जिले में कुल 430 शक्ति केंद्र है. इसलिए इतने ही मंदिर में पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है. शक्ति मंदिरों में कार्यकर्ताओं की भी व्यवस्था की गई है, जो वहां देखरेख करेंगे.

Also Read: Yogi Govt 2.0: UP में रचेगा इतिहास, योगी आदित्यनाथ दूसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, जानें हर खास बात
ढोल नगाड़े और आतिशबाजी की व्यवस्था

मंदिरों में शंखनाद उस समय गूंजेगा, जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करते रहेंगे. इतना ही नहीं, कई जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े का भी इंतजाम किया गया है. कई स्थानों पर आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनता से दीप प्रज्वलन का आवाहन भी किया है. यानी शाम ढलते ही शहर में दीपोत्सव मनाया जाएगा.

Also Read: Yogi Sarkar 2: तस्वीरों में देखें योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारी, समारोह की सजावट नहीं भूलेंगे आप
तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गोरखनाथ मंदिर में भी गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विशेष व्यवस्था की गई है. दोपहर 3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गोरखनाथ मंदिर में किया गया है. इस कार्यक्रम में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव लोक गीतों और भजनों की प्रस्तुति करेंगे. गोरखनाथ मंदिर में फरूवाही नृत्य की भी प्रस्तुति होगी, जिसे राम ज्ञानी यादव और उनकी टीम प्रस्तुत कर खुशी का इजहार करेगी. शपथ ग्रहण के बाद गोरखनाथ मंदिर में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का भी कार्यक्रम होगा.

गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने तीन जगहों पर की लाइव प्रसारण की व्यवस्था 

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण गोरखनाथ मंदिर में एलईडी द्वारा जनता देख सकती है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में तीन स्थानों पर व्यवस्था की गई है. जब योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण करेंगे, उसका लाइव प्रसारण मंदिर परिसर में उपस्थित लोग देख सकेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण गोरखनाथ मंदिर कार्यालय के सामने, पुलिस चौकी के सामने और गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय पर लगे एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग देख सकेंगे.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version