UP News: जनता दर्शन में आई महिला की शिकायत पर सख्त दिखे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द उनके मामले का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश भी दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 6:34 PM
an image

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन नित्य क्रिया करने के बाद सुबह दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया और फरियादियों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द उनके मामले का निराकरण किया जाएगा. उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश भी दिया.

Up news: जनता दर्शन में आई महिला की शिकायत पर सख्त दिखे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश 4
महिला ने रोते हुए मुख्यमंत्री से बतायी अपनी दर्द

उन्होंने कहा कि तहसील और थाने स्तर पर है मामले का तत्काल निस्तारण करें. ताकि लोगों को बार बार अपने मामले को लेकर चक्कर न लगाना पड़े. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जमीनी, दहेज उत्पीड़न, भू-माफियाओं द्वारा घर और जमीन पर कब्जा करने, थाने और तहसील स्तर पर काम ना होने की शिकायत ज्यादा आती है. आज जनता दरबार में एक महिला अपना प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थी. महिला ने रोते हुए मुख्यमंत्री से बताया कि भू-माफिया उसका घर उजाड़ रहे हैं.

Up news: जनता दर्शन में आई महिला की शिकायत पर सख्त दिखे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश 5
महिला की शिकायत पर सख्त दिखे सीएम

वह कई बार इसकी शिकायत कर चुकी है. लेकिन, कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर उसकी पूरी बात सुनी और वहां मौजूद एसएसपी को महिला का प्रार्थना पत्र देकर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए. जनता दरबार में आज लगभग 700 फरियादी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे. सीएम ने एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी समस्या सुनी और उनकी लिखित शिकायत को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों को सौंप कर मामले की जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया.

Up news: जनता दर्शन में आई महिला की शिकायत पर सख्त दिखे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश 6
Also Read: UP में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने ‘मेरा घर-राहुल गांधी का घर’ का बोर्ड लगाकर किया अपना आवास समर्पित अधिकारियों को दिए कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बेरोजगार युवक युवती नौकरी की मांग को लेकर भी पहुंच रहे हैं. जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला फरियादियों के साथ आए छोटे बच्चों को दुलारा उनके सिर पर हाथ फेर कर उन्हें चॉकलेट भी दिया. जनता दर्शन के पहले मुख्यमंत्री ने गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन किया उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका.उसके बाद मंदिर भ्रमण के दौरान गौशाला में जाकर गौ सेवा की. जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री कुशीनगर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निकल गए.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version