26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुम्हारों और मिट्टी कारीगरों को नि:शुल्क विद्युत चाक देगी योगी सरकार, इतने तारीख तक करना होगा आवेदन

योजना के अंतर्गत सरकार कुम्हारों की स्थिति में सुधार के साथ ही उन्हें वर्तमान तकनीकियों से भी जोड़ना चाहती है, जिससे वह अपना भरण पोषण के साथ ही अपनी जीविका सुचारू रूप से चला सकें.

Prayagraj News: योगी सरकार प्रयागराज जिले के कुम्हारों को नि:शुल्क इलेक्ट्रिक चाक का वितरण करेगी. इस संबंध में माटीकला बोर्ड द्वारा मिट्टी के बर्तन, खिलौने, मूर्तियां इत्यादि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले माटीकला के परम्परागत कारीगरों को वित्तीय वर्ष-2022-23 में जनपद प्रयागराज के लिये 65 निःशुल्क विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

18 से 55 साल की उम्र के कारीगरों को मिलेगा योजना का लाभ

प्रदेश सरकार मिट्टी कला से सम्बन्धित कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों, जिनकी उम्र-18 से 55 वर्ष की है, उन्हें योजना का लाभ प्रदान करेगी. परम्परागत इच्छुक कारीगर निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु, अपना आवेदन पत्र संलग्नकों (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र व शैक्षिक प्रमाण पत्र) के साथ कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59़, नया कटरा, प्रयागराज से प्राप्त कर किसी भी कार्य दिवस में पांच मई, 2022 तक जमा कर सकते हैं.

इसके साथ ही योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कुम्हारी कला से जुड़े और पात्र व्यक्ति इन नंबरों 0-8853278180, 8840814211 व 7985798699 पर सम्पर्क कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत सरकार कुम्हारों की स्थिति में सुधार के साथ ही उन्हें वर्तमान तकनीकियों से भी जोड़ना चाहती है, जिससे वह अपना भरण पोषण के साथ ही अपनी जीविका सुचारू रूप से चला सकें.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें