Varanasi: बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना युवक को पड़ा महंगा, कटा 6 हजार रुपए का चालान
Varanasi: वाराणसी में एक युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर 'योगी सेवक' लिखवाया है. युवक को यह लिखना महंगा पड़ा. पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार रुपए का चालान काट दिया.
Varanasi: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जानबूझकर नंबर प्लेट पर कभी ठाकुर तो कभी ब्राह्मण लिखकर रौब जमाते हैं. एक ऐसा ही मामला वाराणसी से आया है, जिसमें एक युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखवाया है. युवक को यह लिखना पड़ा महंगा. पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार रुपए का चालान काट दिया.
नंबर प्लेट पर योगी सेवक
दरअसल पूरा मामला वाराणसी कैंट के अर्दली बाजार का है. जहां एक युवक भोजूबीर चौराहे से अर्दली बाजार जा रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की नजर उसके बाइक के नंबर प्लेट पर पड़ी. युवक की बाइक पर भगवा रंग की नंबर प्लेट पर लिखा था “योगी सेवक”. पुलिस ने तत्काल 6 हजार का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि चालान अंकित दीक्षित के नाम से किया गया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर FIR, पीएम नरेंद्र मोदी के पिता पर की थी अभद्र टिप्पणी
फिलहाल आपको बताते चलें कि वाराणसी के अर्दली बाजार में ही एक कार पर नंबर की जगह ठाकुर लिखा हुआ था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जुर्माने के बाद कार को सीज कर दिया था. कार का मालिक एक दरोगा का बेटा था.