Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Yogini Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार योगिनी एकादशी 14 जून को है. सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और जगत के पालनहार मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है.

By Bimla Kumari | June 12, 2023 6:18 PM

Yogini Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार योगिनी एकादशी 14 जून को है. सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और जगत के पालनहार मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. इनकी कृपा से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. एकादशी के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं. इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. अगर आप भी चाहते हैं सुख-शांति और धन की प्राप्ति तो योगिनी एकादशी के दिन घर जरूर लाएं ये चीजें आइए जानते हैं-

घर में लाएं ये 3 चीजें


हंस की मूर्ति

सनातन शास्त्रों में जगत के पालनहार भगवान विष्णु के 24 अवतारों का उल्लेख मिलता है. उनमें से एक हंस है. अनादिकाल में भगवान विष्णु ने सनकादि मुनियों को ज्ञान (प्रश्नों के उत्तर) देने के लिए हंस का अवतार लिया था. इसलिए योगिनी एकादशी के दिन हंस की मूर्ति घर लाएं. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

सफेद हाथी

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो एकादशी के दिन सफेद हाथी घर ले आएं. किंवदंती है कि प्राचीन काल में भगवान विष्णु अपने भक्त जय की रक्षा के लिए पृथ्वी पर प्रकट हुए थे. बाद में भगवान विष्णु ने गज यानी जय की ग्रह से रक्षा की. गज अर्थात हाथी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. इसलिए एकादशी के दिन सफेद हाथी घर लाना शुभ माना जाता है.

बांसुरी

भगवान कृष्ण द्वापर युग के समकालीन थे. उन्हें कई नामों से जाना जाता है. इनमें कन्हैया, मुरली, मनोहर, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकाधीश, वासुदेव, माखनचोर आदि प्रमुख हैं. भगवान कृष्ण जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अवतार हैं. द्वापर युग में, भगवान कृष्ण बांसुरी बजाकर प्रकृति में मंत्रमुग्ध कर देने वाली ध्वनि प्रकट करते थे. कृष्णजी को बांसुरी बहुत प्रिय है. इसलिए योगिनी एकादशी के दिन बांसुरी घर जरूर लाएं. धार्मिक मान्यता है कि बांसुरी की आवाज घर में व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाती है.

Next Article

Exit mobile version