20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogini Ekadashi 2023: कल मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, ये उपाय करने से दूर होगी हर समस्या

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध होने के साथ ही परलोक में मुक्ति देने वाली मानी गई है. इस दिन स्नान के पूर्व तिल के उबटन को शरीर पर लगाकर फिर स्नान करने की मान्यता है. बता दें कि एकादशी तिथि पर भगवान श्री विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है.

Yogini Ekadashi 2023:  इस साल यानी 2023 में योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023) व्रत 14 जून 2023, बुधवार को पड़ रहा है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह व्रत आषाढ़ कृष्ण एकादशी के दिन रखा जाएगा. यह एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध होने के साथ ही परलोक में मुक्ति देने वाली मानी गई है. इस दिन  स्नान के पूर्व तिल के उबटन को शरीर पर लगाकर फिर स्नान करने की मान्यता है. बता दें कि एकादशी तिथि पर भगवान श्री विष्णु के लिए व्रत रखा जाता है.

Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ – 13 जून 2023 को 09:28 पूर्वाह्न
एकादशी तिथि समाप्त – 14 जून 2023 को 08:48 AM सुबह

योगिनी एकादशी पर करें ये उपाय

मानसिक समस्याओं से मुक्ति का उपाय

  • योगिनी एकादशी का उपवास रखें. पूरे दिन और रात केवल जलीय आहार ग्रहण करें. जितना संभव हो शिव जी की उपासना करें. कम से कम बोलें और गुस्सा न करें.

शीघ्र नौकरी पाने के उपाय

  • इस दिन लाल रंग का एक आसन लें, इसके चारों कोनों के पास एकमुखी दीपक जलाएं. आसन पर बैठकर संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें. हनुमान जी से नौकरी पाने की प्रार्थना करें.

घी का दीया

  • एकादशी तिथि पर पीपल में मीठा जल चढ़ाने तथा शाम के समय पीपल की जड़ में घी का दीया लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

     

इन मंत्रों का करें जाप

  • एकादशी के दिन सुबह घर की सफाई करके मुख्य द्वार पर हल्दीयुक्त जल या गंगा जल का छिड़काव करके मंत्र- ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का 108 बार जाप करें. जाप में तुलसी की माला को उपयोग में लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें