PHOTOS: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी

Jal Mahal Rent: भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. उन्हीं में से एक है उदयपुर, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शहर में भारत का सबसे महंगा होटल है. आइए जानते हैं जल महल का एक रात का किराया कितना है.

By Shweta Pandey | November 5, 2023 11:28 AM
undefined
Photos: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी 6

Jal Mahal Rent: भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. उन्हीं में से एक है उदयपुर, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शहर में भारत का सबसे महंगा होटल है. जिसे ताज लेक पैलेस होटल कहा जाता है. इस होटल को राजा-महाराजाओं ने बनवाया था. आइए जानते हैं जल महल का एक रात का किराया कितना है.

Photos: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी 7

महाराजा स्वीट में एक रात का किराया

दरअसल ताज लेक पैलेस को जल महल के नाम से भी जाना जाता है. यह होटल चारों तरह से पानी के बीच बना हुआ है. अगर आप महाराजा स्वीट में ठरहने की सोच रहे हैं तो इसका एक रात का किराया करीबन साढ़े तीन लाख रुपए है. इस होटल में 65 कमरों और 18 ग्रैंड स्वीट्स है.

Photos: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी 8

जल महल में रुकने का किराया

ताज लेक पैलेस में आपको 18वी सदी का आर्किटेक्चर देखने को मिल जाएगा. अगर आप नार्मल इस पैलेस में ठहरना चाहते हैं तो एक रात का किराया करीबन 36,000 रुपए से शुरू है, जो करीबन साढ़े तीन लाख है.

Also Read: PHOTOS: जापान देश में एक साथ नहीं सोते हैं हसबैंड और वाइफ, पीछे की सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान
Photos: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी 9

जल महल में ये भी मिलेगी सुविधा

अगर आपको बोट राइड्स का मजा लेना है तो जल महल में मिल जाएगा. ताज लेक पैलेस पूरी तरह से जल में बना हुआ है. जिसे 18 वी सदी में बनाया था. यह पूरा होटल मार्बल से बना है और यहां जाने के लिए आप नाव की मदद से ही पहुंच सकते हैं.

Photos: उदयपुर के इस होटल का किराया जानकर रह जाएंगे दंग, इतने में तो इंसान खरीद ले गाड़ी 10

जल महल किसने बनवाया

आपको बता दें कि जल महल को 1746 में महाराजा जगत सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था. इसे लेक पिचोला पर बनाया गया था जो बेहद खूबसूरत जगह है.

Also Read: भारत को छोड़ इन देशों में Employee हर हफ्ते करते हैं सिर्फ 29 घंटे काम, यकीन न हो देख लें वर्किंग आवर्स लिस्ट

Next Article

Exit mobile version