29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में संदिग्ध हालत में युवक-नव विवाहिता की मौत, ट्रेन से कटकर सब्जी विक्रेता की गई जान, क्राइम न्यूज

बरेली में एक युवक,और नवविवाहिता की मौत हो गई.ट्रेन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की जान चली गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुलड़िया अता हुसैन गांव निवासी जावेद (24 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को एक युवक और नवविवाहिता की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की जान चली गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुलड़िया अता हुसैन गांव निवासी जावेद (24 वर्ष) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई.मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.वहीं, प्रेमिका के परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है.मृतक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग था.वह प्रेमिका शादी की जिद लेकर अपने प्रेमी के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई.इसको लेकर प्रेमिका, और युवक के परिजनों में मारपीट भी हुई.कुछ देर बाद युवक का शव एक खाली पड़े मकान में फंदे से लटका मिला.प्रेमिका पक्ष का आरोप है कि वह शादी के लिए तैयार थे. युवक का रिश्ता सितारगंज की एक युवती से तय हो गया था. उसके परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे.इसी वजह से उसने फंदे से लटक कर जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है. मृतक की मां अख्तरी बेगम ने पुलिस को तहरर दी. उन्होंने बताया कि बेटे जावेद का निकाह सितारगंज की युवती से तय किया था.गांव की एक युवती जबरन उससे निकाह करना चाहती थी.मना करने पर भी नहीं मानी.रविवार रात वह दरवाजे पर आकर बैठ गई.उसके परिवार वालों को बुलाकर उसे वहां से ले जाने के लिए कहा गया. मगर,वह तैयार नहीं हुई.युवती के परिजनों ने दरवाजे पर हंगामा किया. समझाने की कोशिश करने पर उसे पीटा. इसके बाद वह लोग बेटे को पीटते हुए अपने साथ ले गए.कुछ समय बाद एक मकान में उसका शव लटका मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद बेटे का शव फंदे से लटकाया गया है.बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है.परिजन जहर देकर हत्या करने, और उसके बाद शव फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Also Read: UP News : आंवला पुलिस चौकी में सिपाहियों ने शराब पीकर की थी मारपीट, CO फरीदपुर करेंगे जांच
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव देवपुरा गांव निवासी श्याम लाल की पत्नी ओमवती (35 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. श्याम लाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह घर से बाहर काम करने के लिए गया था.उसकी पत्नी ओमवती दो बच्चों के साथ घर में मौजूद थी.उसके जाने के बाद उसके भाई विद्याराम, चंद्रपाल,और उसकी पत्नी फूलवती से ओमवती का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.इससे गुस्साए भाइयों, और भाभी ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी.उसकी जहरीला पदार्थ दे दिया.इससे हालत बिगड़ गई.वह जब घर वापस लौटा, तो उसने पत्नी का इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसके दोनों भाई और भाभी घर से फरार हो गए.शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

दबंगों ने मुर्गा विक्रेता को लोहे की रॉड से पीटा

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी नूरी मस्जिद के पास रहने वाले तस्लीम ने बताया कि उसकी मुर्गे का मीट बेचने की दुकान है.कुछ दबंग मुर्गा लेने आए थे.एक किलो मुर्गा लेने के बाद वह बिना रुपये दिए जाने लगे.तस्लीम ने जब रुपये मांगे, तो वह गुंडा गर्दी दिखाने लगे.उन्होंने कहा कि उन्हें फ्री में हर रोज मुर्गा चाहिए.दुकानदार के विरोध करने पर दबंगों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा.इससे दुकानदार घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर दुकानदार की माँ इमराना एल, और मोहल्ले की शाहजहां ने बीच बचाव का प्रयास किया. इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए. घायल दुकानदार ने बताया कि घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई.उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.उन्होंने सोमवार को एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की.

Also Read: BJP MP वरुण गांधी का दावा, निजीकरण के कारण 5 साल में 18 लाख से अ​धिक लोग नौकरी से निकाले गए
ट्रेन से कटकर सब्जी विक्रेता की मौत

शहर के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर जसौली निवासी सुरेश मौर्य (28 वर्ष) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.उसकी शिनाख्त परिजनों ने की.परिजनों ने बताया कि सुरेश मौर्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था, और सब्जी बेचकर गुजारा करता था. वह बिना बताए घर से बाहर गया था, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद किला रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर उसे अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.सुरेश घर वापस नहीं लौटा, तो घर के लोग उसे तलाशने में जुट गए. उसका कुछ पता नहीं चला.सुरेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी.

पुलिस ने अवैध पौनिया के साथ भेजा जेल

आंवला थाना क्षेत्र के राजापुर कला खुर्द गांव निवासी सुमित उर्फ डिप्टी को पुलिस ने सोमवार को आसपुर जाने वाले डाबर रोड से गिरफ्तार किया.उसके पास से पुलिस ने एक पौनिया बंदूक भी बरामद की.पुलिस ने बताया कि सुमित पर थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, लेकिन वह पुलिस से बचता हुआ फरार चल रहा था. पुलिस उसे काफी दिनों से गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें