धनबाद के DC कार्यालय में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला
धनबाद में आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में मिट्टी का तेल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया है.
धनबाद पुलिस की कार्रवाई से परेशान मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी नारायण धौड़ा निवासी दिल्लू पासवान ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में मिट्टी का तेल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया गया है. दिल्लू पानी की बोतल में केरोसिन भर कर पहुंचा था. कार्यालय परिसर में प्रवेश करते ही उसने खुद के ऊपर तेल डाल लिया. वह माचिस जलाने ही वाला था कि धनबाद थाना की पुलिस व टाइगर के जवानों उसे पकड़ लिया. माचिस छीनकर उसे पानी के पाइप से नहलाया गया. घटना के क्रम में डीसी ऑफिस परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. बाद में युवक को पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गयी.
दुकान जलाने वाले अभियुक्तों की बजाय पीड़ित परिवार को ही परेशान करने का आरोप
दिल्लू ने बताया कि खरखरी एनएचआइ रोड के बगल में मकान में दुकान बना कर अपने भाई के साथ जीवन यापन करता था. सात नवंबर 2022 को उसके घर व दुकान में कुछ लोगों ने आग लगा दी. इसके बाद हम लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. दिव्यांग होने के कारण मुझे कोई काम पर भी नहीं रखता. वहीं दुकान जलाने वाले शेख डबलू, शेख अंजर, अजय मंडल, सुमन पांडेय व राकेश ग्याली समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ एससीएसटी 66/22 के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई.
ये लोग पुलिस-प्रशासन से मिल कर हमारे परिवार को डरा धमका रहे हैं. इतना ही नहीं नौ नवंबर 2022 व 28 जनवरी को मेरे परिवार के लोगों पर छेड़खानी का केस कराकर जेल भेज दिया. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा कार्रवाई के लिए पत्र देने के बावजूद जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Also Read: ‘साहब मार्च में शादी है, तब-तक रुक जायें’ धनबाद में JCB के आगे बैठकर महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द