23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से गोरखपुर आ रही फ्लाइट में धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप, सिगरेट पीते पकड़ा गया युवक, गिरफ्तार

गोरखपुरः मुंबई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने शौचालय से धुआं निकलता देखा. जांच में एक युवक शौचालय में सिगरेट पीते पकड़ा गया. गोपालगंज के रहने वाले युवक को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गोरखपुरः मुंबई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब शौचालय से धुआं निकलने लगा. यात्रियों ने जब शौचालय से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी. जब इसकी जांच हुई तो एक युवक शौचालय में सिगरेट पीते पकड़ा गया.

कैंट पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

फ्लाइट के गोरखपुर पहुंचने के बाद कैंट पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन एक बड़ा सवाल यह उठता है कि युवक सिगरेट और साथ में उसे जलाने के लिए लाइटर लेकर कैसे फ्लाइट के अंदर लेकर पहुंच गया. इंडिगो के सुरक्षा प्रभारी ने युवक के विरुद्ध फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों का जीवन खतरे में डालने का मुकदमा कैंट थाने में दर्ज कराया है. फ्लाइट के शौचालय में सिगरेट पीने वाले युवक की पहचान गोपालगंज स्थित पुरैना महेशपर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. आज युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

फ्लाइट में बैठे यात्रियों में मचा हड़कंप

इंडिगो की फ्लाइट शाम 5:30 बजे मुंबई से गोरखपुर पहुंचती है.फ्लाइट के गोरखपुर लैंडिंग से पहले एक युवक जहाज के शौचालय में गया और कुछ देर बाद शौचालय के दरवाजे के रास्ते धुआ निकलने लगा. जिसे देखकर फ्लाइट में बैठे यात्री घबरा गए और हड़कंप मच गया.तुरत उन लोगो ने इसकी जानकारी जहाज के क्रू मेंबर को दी.जिसके बाद क्रू मेंबर ने जांच की और शौचालय का दरवाजा खुलवाया तो युवक शौचालय में सिगरेट पीते मिला. जिसके बाद क्रू मेंबर ने सिगरेट को लेकर बुझा दिया.

Also Read: UP News : लखनऊ में बैठे कांग्रेस नेता को गोरखपुर से आयी कॉल, राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी
न्यायालय में पेश किया जाएगा युवक

जब फ्लाइट गोरखपुर पहुंची तो इंडिगो के सुरक्षाकर्मियों ने युवक कृष्ण कुमार मिश्रा के हिरासत में ले लिया. कैंट थाने की पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इंडिगो के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने युवक के विरुद्ध कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. युवक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें