Loading election data...

हजारीबाग में बिजली करंट से झुलसे एक और इलाजरत युवक की मौत, बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

हजारीबाग में बिजली करंट से झुलसे घायलों में मरने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. बड़कागांव प्रखंड के छवानियां निवासी 11,000 बिजली के झूलते तार से झुलसे ओबेयदुल्ला की मौत आज सुबह हो गई. अब जिले में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. वहीं, बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 11:53 AM

Hazaribagh News: हजारीबाग में बिजली करंट से झुलसे घायलों में मरने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. जिले के बड़कागांव प्रखंड के ग्राम छवानियां निवासी 11,000 बिजली के झूलते तार से झुलसे ओबेयदुल्ला की मौत आज सुबह हो गई. अब जिले में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. शेष 4 घायलों का इलाज चल रहा है. दो घायलों की स्थिति सुधार हो गई है. दो दिन पहले ही उन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ओबेदुल्ला कुली काम कर घर चलाता था

ओबेदुल्ला 40 वर्ष के थे. यह राजमिस्त्री के साथ कुली का काम कर अपने घर परिवार को चलाता था. मृतक की पत्नी नसीमा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक का 2 संतान है. पुत्र शिफ्टेन रजा दरी हाई स्कूल में नवी का छात्र है. जबकि पुत्री 11 वर्षीय निखत परवीन प्राथमिक विद्यालय छवानियां के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पांचवी की छात्रा है. पिता सुल्तान अंसारी एवं माता काफी बुजुर्ग है. ओबेदुल्ला अपने घर में 7 सदस्यों का भरण पोषण करता था. अब उसकी मौत हो जाने के बाद परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कौन करेगा ? यह चिंता गांव वालों को भी सता रही है.

मरने वालों की संख्या 3

जिले में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. बता दें कि इससे पहले 9 अक्टूबर को 11000 के झूलते के तार के करंट से नियामत अंसारी की मौत हो गई थी.जबकि घायलों में से मो सरफराज की मौत 13 अक्टूबर को हो गई थी. अन्य घायलों का इलाज रांची में चल रहा है. मौत की खबर सुनकर गांव वाले गम में है.

Also Read: हजारीबाग बड़कागांव मिलादुन्नबी जुलूस दुर्घटना में घायल मो. सरफराज की हुई मौत, रिम्स में चल रहा था इलाज
बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

बिजली करंट से झुलसे घायलों में मरने वालों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है. ग्रामीणों में आक्रोश बिजली विभाग के प्रति बढ़ता जा रहा है. छवानियां के सदर मोहम्मद अमानत अली, समाजसेवी शाहिद उर्फ सोनू इराकी, शिक्षक अफताब अलम, जानिसार अंसारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को पगार मोड़ के पास ईद मिलाद नबी जुलूस के दौरान 11000 का झूलता हुआ तार जुलूस में बज रहे चोंगा सट गया था. जिस कारण नियामत अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि 8 घायल हो गए थे. घायलों का इलाज रांची में चल रहा है.

अब तक नहीं बदला झूलता हुआ 11000 का तार

वहीं बिजली विभाग द्वारा घोषणा किया गया मुआवजा भी नहीं दी गई है और ना ही घायलों का इलाज के लिए कोई सहयोग की जा रही है. घटना बीते हुए 6 दिन हो गए पर अभी तक झूलता हुआ 11000 का तार नहीं बदला गया है. ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग की गई थी उसे भी नहीं हटाया गया है.

रिपोर्ट : संजय सागर, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version