Jharkhand Road Accident: पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक बाइक से जमशेदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में खड़िया कालोनी के पास एक ट्रक में टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.
बताया जा रहा है कि युवक का नाम अंपा सोरेन था. वह ओडिशा सीमा से सटे गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाठी गांव का रहने वाला था. अंपा सोरेन की एक सड़क दुर्घटना में गालूडीह के पास खड़िया कॉलोनी में मौत हो गई. घटना 16-17 सितंबर की रात की है. युवक अंपा सोरेन जमशेदपुर में किसी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. वह पिछले दिनों घर आया था और शाम में बाइक से जमशेदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में खड़िया कालोनी के पास हाईवे किनारे एक ट्रक बिना इंडिकेटर जलाए खड़ा था. वह बाइक समेत पीछे से ट्रक में टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आज दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया. शव गांव पहुंचा तो परिजन दहाड़ मार रोने लगे. पूरा गांव मातम में डूब गया.
Also Read: कोडरमा में अंतरजिला चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
गालूडीह के थाना प्रभारी रोशन खा ने बताया कि गुड़ाबांधा निवासी युवक अब्बा सोरेन अपनी बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट -मो परवेज, घाटशिला