20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के खाला गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय में सड़क धरना देते हुए जाम कर दिया.

गढ़वा, विनोद पाठक : गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय में सड़क धरना देते हुए जाम कर दिया. साथ ही ग्रामीण इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाकर युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा करने की मांग करने लगे. युवक का नाम वसीम अकरम उर्फ लड्डू (25 वर्ष) बताया गया है. वह धुरकी का ही रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक युवक की मौत का कारण दुर्घटना बताया जा रहा है.

धुरकी थाना प्रभारी सदानन्द कुमार के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे पुलिस खाला गांव से होकर गस्ती में निकली थी. इसी दौरान उक्त युवक को ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू ले जाते देखने के बाद उसका पीछा किया गया. पुलिस को देखने के बाद युवक ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक को गंभीर रूप से घायल देखने के बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी से लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की हिरासत में पिटाई से हुई है. इसी मामले के विरोध में ग्रामीण धुरकी प्रखंड में सड़क जाम करके बैठ गए हैं और इसकी सही जांच के लिए उच्च अधिकारियों को बुला रहे हैं. वहीं, पुलिस युवक की मौत के बाद उसके शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. सड़क जाम के कारण धुरकी से जिला मुख्यालय आनेवाले वाहन जामस्थल पर ही खड़े हैं

Also Read: आदिवासी संगठनों का आज रांची बंद, 1500 जवान रहेंगे तैनात, धारा 144 लागू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें