19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, श्याम निशान यात्रा के दौरान एक युवक की मौत, योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

Kushinagar News: कुशीनगर के पडरौना में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना पर योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है.

Kushinagar News: कुशीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. पडरौना नगर के रामकोला रोड पर श्याम निशान यात्रा के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की जानकारी होने पर योगी आदित्यनाथ ने दु:ख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मृतक युवक की पहचान प्रभात के रूप में हुई है. प्रभात की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Also Read: Kushinagar Election Results 2022: कुशीनगर में भाजपा गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, इन नेताओं को मिली हार
खाटू श्याम मंदिर से सुबह 9 बजे निकाली गयी निशाना यात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक, खाटू श्याम मंदिर से सुबह 9 बजे निशाना यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. जब निशान यात्रा सुभाष चौक की तरफ जा रही थी तभी आवास विकास कॉलोनी पास ध्वज ऊपर से गुजर रहे तारों से छू गया. इससे लोहे की पाइप में करंट उतर गया और दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं. दो युवकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो वे भी झुलस गए.

Also Read: Kushinagar News: कुशीनगर हादसे के बाद, प्रशासन ने मांगी कुओं की स्थिति की रिपोर्ट, तैयार किया प्लान 
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

आनन- फानन में दोनों युवकों समेत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि चार लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पडरौना में खाटू श्याम मंदिर से निकले जुलूस के दौरान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें