Loading election data...

सेल्फी लेने के चक्कर में धनबाद के पूर्वी टुंडी का एक युवक पानी की तेज धार में बहा, दो अन्य साथी बाल- बाल बचे

Jharkhand News (पूर्वी टुंडी, धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के उकमा पंचायत स्थित कुटमटांड का एक युवक रोबिन मुर्मू (26 वर्ष) पानी की तेज बहाव में गिरकर बह गया और लापता हो गया. उसके साथ दो अन्य युवक भी बाल-बाल बचे. वहीं, रोबिन को बचाने का काफी प्रयास किया मगर नाकाम रहे. रोबिन अपने दो दाेस्तों के साथ शादी समारोह में बाइक से घर वापस लौट रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 10:26 PM

Jharkhand News (पूर्वी टुंडी, धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के उकमा पंचायत स्थित कुटमटांड का एक युवक रोबिन मुर्मू (26 वर्ष) पानी की तेज बहाव में गिरकर बह गया और लापता हो गया. उसके साथ दो अन्य युवक भी बाल-बाल बचे. वहीं, रोबिन को बचाने का काफी प्रयास किया मगर नाकाम रहे. रोबिन अपने दो दाेस्तों के साथ शादी समारोह में बाइक से घर वापस लौट रहा था.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोबिन मुर्मू अपने दो दोस्त साहेब हेम्ब्रम और प्रदीप टुडू के साथ धानारांगी गांव से गोरगा बस्ती बारात गया था. शुक्रवार करीब दो बजे बारात से अपने घर कुटमटांड़ लौटने के क्रम में बेजड़ा और गोरगा के बीच पड़ने वाले पुलिया के रास्ते बाइक से वापस घर लौट रहा था.

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिया के ऊपर से पानी की तेज धारा बह रही थी. पुलिया के समीप पहुंच कर देखा तो पानी का काफी तेज बहाव पुलिया के ऊपर बह रहा था. इसी बीच तीनों दोस्त बाइक से उतरकर पैदल पार हो रहे थे. इसी दौरान तीनों दोस्त सेल्फी लेने लगे.

Also Read: हजारीबाग के 923 प्राइवेट स्कूल के 15 हजार शिक्षकों का हाल बेहाल, कोरोना काल में आधा दर्जन शिक्षकों की हुई मौत, नहीं ले रहा कोई सुध

सेल्फी लेने के चक्कर में रोबिन मुर्मू का पैर फिसला और गिर गया. पानी की धार इतनी तेज थी कि रोबिन बहने लगा. रोबिन के बहते देख उसके दोनों दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, मगर वह उनलोगों की पहुंच से काफी दूर बहते चले गये.

थक-हार कर दोनों दोस्त अपने घर को लौटे और उसके परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही कुटमटांड़ के कुछ ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और काफी खोजबीन की मगर लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया. वहीं, इस संबंध में फिलहाल पुलिस को भी सूचित नहीं किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version