प्रयागराज में नहीं थम रहीं आत्महत्या की घटनाएं, अब प्रतियोगी छात्रा समेत युवक ने मौत को लगाया गले
सोमवार को ट्रैफिक लाइन के पास जानकीपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 26 वर्षीय छात्रा दीक्षा मिश्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में युवाओं में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को एक प्रतियोगी छात्रा ने जहां फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी, वहीं दूसरी ओर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया.
छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ट्रैफिक लाइन के पास जानकीपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 26 वर्षीय छात्रा दीक्षा मिश्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली छात्रा के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
Also Read: Prayagraj News: लखनऊ से प्रयागराज प्लॉट देखने आई युवती से दुष्कर्म, मामले की जांच में जुटी पुलिस
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
वहीं, दूसरी जार्जटाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग से प्रयाग स्टेशन की ओर जाने वाली रेल लाइन पर शिवम केसरवानी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध ने मृतक शिवम के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही बताया कि शिवम ने एक दिन पहले ही आर्यसमाज से शादी की थी. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज