Prayagraj: मां-बाप का नाम रोशन नहीं कर पाया…मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा…लिखकर ट्रेन से कटा युवक

Prayagraj: प्रयागराज में एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है, और आत्महत्या करने का कारण भी बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Shweta Pandey | March 1, 2023 1:10 PM

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड नोट में युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है, और आत्महत्या करने का कारण भी बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रयागराज में युवक ने की आत्महत्या

दरअसल पूरा मामला प्रयागराज मऊआइमा थाना का है. जहां रामनगर गंसियारी और नारी पुलिस चौकी के पीछे रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को ट्रक से गुजर रहे हरिद्वार एक्सप्रेस के सामने आकर युवक ने सुसाइड कर लिया. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को ट्रैक से हटाया और तलाशी शुरू कर दी. मृतक युवक की जींस में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें युवक ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए आत्महत्या करने का कारण भी बताया है.

सुसाइड नोट बरामद

मरने वाले युवक का नाम आर्यन सिंह बताया जा रहा है, जो यूपी के प्रतापगढ़ ग्राम नूरपुर कौसापुर का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मृतक के पिता राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि आर्यन मांधाता के इंटर कॉलेज में 12वीं का पेपर देने के लिए घर से निकला था. वह सेना में जाना चाहता था. इसके लिए उसने दिल्ली में रहने वाले एक वकील को पांच लाख रुपये दिया था. वकील ने आर्यन को भरोसा दिलाया था कि वह उसे सेना में भर्ती करा देगा. लेकिन बाद में वह रुपये लेने के बाद आर्यन को गुमराह करने लगा था. जब आर्यन उससे बात करता तो वह कुछ ना कुछ बहाना बताकर बात टाल देता. सेना में भर्ती नहीं हो पाने के कारण आर्यन बहुत ही ज्यादा परेशान रहने लगा था.

मुझे माफ कर देना मम्मी पापा…

मृतक आर्यन ने सुसाइड नोट में लिखा है, मैं आर्यन प्रताप सिंह ग्राम नूरपुर कौसापुर का रहने वाला हूं. मैं अपनी इच्छा से खुदकुशी करने जा रहा हूं. क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं. क्या करूं इस समय कुछ समझ में नहीं आ रहा है. बहुत दुखी हूं. यह दुख परिवारिक नहीं है. मेरा आर्मी में जाने का सपना था, जो अब पूरा नहीं कर सकता. मां-बाप का नाम रोशन करना चाहता था. जो मैं नहीं कर पाया. ऐसा करने के लिए मुझे किसी ने जोर नहीं दिया है या खत लिखने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे जाने के बाद मेरी फैमिली को परेशान न किया जाए. मुझे माफ कर देना मम्मी पापा.

मां का रो- रोकर बुरा हाल
Also Read: Umesh Pal Murder: मुख्तार के गैंग पर पुलिस की नजर, बरेली में रची गई साजिश और प्रयागराज में चलीं गोलियां व बम

बेटे आर्यन की मौत की खबर सुनकर मां मंजू सिंह और बहन महिमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही मामले की जांच आगे की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version