बरेली की युवती से जयपुर के शादीशुदा युवक ने Shaadi.com से रिश्ता तय कर उधार ले लिए 5.50 लाख, जानें पूरा मामला

बरेली की युवती से राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक शादीशुदा युवक ने Shaadi.com पर रिश्ता तय किया. इसके बाद युवती के पिता से 5.50 लाख रुपये उधार ले लिए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 7:42 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की युवती से राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक शादीशुदा युवक ने Shaadi.com पर रिश्ता तय किया. इसके बाद आरोपी युवती के साथ उसके परिजनों से भी बात करने लगा.मगर, शादी को टाल मटोल कर रहा था.इसी बीच आरोपी ने जरूरी कार्य बताकर युवती के पिता से 5.50 लाख रुपये उधार ले लिए.मगर, उसने उधार ली रकम वापस नहीं की.इसी दौरान आरोपी के शादीशुदा होने की बात सामने आई.इसके बाद युवती के परिजनों ने बार-बार रूपये की मांग की, लेकिन उसने नहीं दिए.इसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की.पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स निवासी चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर पंजीकरण कराया था.शादी डॉट कॉम पर जयपुर के दीपक भाटी से संपर्क हुआ. उसने अपने परिवार वालों से फोन कॉल पर बात कराई.फरवरी 2019 में दीपक भाटी उनके घर आया था.लड़की पसंद करने के बाद उसने शादी की तारीख के लिए बातचीत आगे बढ़ाई.फरवरी, 2020 में दीपक भाटी ने व्यापार के लिए अचानक रुपये की जरूरत बताकर 5.50 लाख रुपये की मांग की.चंद्रशेखर ने 19 दिसंबर, 2019 को 2.50 लाख रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर कर दिए.इसके बाद 6 जनवरी,2020 को 3 लाख रुपये दिए थे.उस दौरान अचानक कोविड-19 आ गया.जिसके चलते देश में लाकडाउन लग गया.इससे आगे बातचीत नहीं हुई.लकडाउन खुलने के बाद उन्हें पता चला कि दीपक भाटी पहले से ही शादीशुदा है.उससे बात की, तो वह माफी मांगने लगा.इसके साथ ही 6 माह में रुपये वापस करने की बात कही, लेकिन वह लगातार टाल रहा था.पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी, तो अप्रैल, 2022 में 2 लाख रुपये वापस किए.मगर,बाकी 3.50 लाख रुपये देने में वह टाल मटोल करने लगा.


फोन उठाना किया बंद, तब कराया मुकदमा

पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसको बाकी रकम के लिए कई बार फोन कॉल की.मगर, आरोपी ने फोन ही उठाना बंद कर दिया.इसके बाद कोतवाली थाने में आरोपी दीपक भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version