बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक छात्र ने धर्म छिपाकर छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस ने आरोपी समेत परिवार के 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. बरेली देहात की नगर पंचायत देवरनिया निवासी एक छात्रा ट्रेन से शहर के राजेंद्रनगर में कोचिंग पढ़ने आती थी. उसकी ट्रेन में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र से मुलाकात हो गई. यह छात्र भी उसी कोचिंग में पढ़ता था.
एफआईआर के मुताबिक आरोपी छात्र ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर कई वर्ष तक दुष्कर्म किया. जिसके चलते छात्रा गर्भवती हो गई. उसका गर्भपात कराया गया. पीड़ित ने आरोपी पर वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. इसके बाद छात्रा को उसके धर्म की जानकारी हुई. पीड़ित छात्रा आरोपी के घर पहुंची. इसके बाद आरोपी के साथ ही उसके पिता, मां, भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की. इसके साथ ही उसे घर से निकाल दिया. वह दोनों बरेली में रहते थे. आरोपी छात्र पर गर्भपात की दवा खिलाकर हाफिजगंज के एक नर्सिंग होम गर्भपात कराने का आरोप है. इसके साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मामले में पीड़ित छात्रा की शिकायत को पुलिस ट्विटर पर ट्वीट किया गया. अफसरों के निर्देश के बाद देवरनिया थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
Also Read: बरेली के निजी अस्पताल में कराया था पथरी का ऑपरेशन, दर्द होने पर गायब मिली किडनी, 10 वर्ष बाद एफआईआर दर्ज
इंस्पेक्टर देवरनिया इंद्र कुमार का कहना है कि छात्रा की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. छात्रा का मेडिकल भी कराया गया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली
एक महिला ने शिकायत दर्ज़ कराई जिसमें उसने बताया कि एक दूसरे समुदाय के लड़के ने गलत पहचान बताकर शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो उसको नशीली दवा खिलाकर गर्भपात किया। हमने 313, 376 और अन्य IPC की धाराओं में मामला दर्ज़ किया है। आगे की… pic.twitter.com/PqASmavYOy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023