Loading election data...

अलीगढ़: प्रेमिका के घर शादी की बात करने पहुंचे युवक का किया धर्म-परिवर्तन, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका के परिवार पर नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाने में घटना की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 8:45 PM

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका के परिवार पर नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है, इतना ही नहीं उसका खतना भी कर दिया गया है. घटना के बाद पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं प्रेमिका के परिजनों की तरफ से छेड़खानी का मुकदमा युवक के खिलाफ दर्ज किया गया है. यही कारण है कि पीड़ित आज पूर्व महापौर शकुंतला भारती के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.


धर्म सिंह गैर समुदाय लड़की से रखता था प्रेम संबंध

पीड़ित युवक धर्म सिंह ने बताया कि वह हरदुआगंज का रहने वाला है. उसका एक गैर समुदाय की लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. उसके घर वालों ने एक दिन उसे एक कार्यक्रम के बहाने बुला लिया और नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म परिवर्तन कर दिया. इस दौरान उसका खतना भी कर दिया, इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन की रजिस्ट्री करवा ली. जब उसने इस बात का ऑब्जेक्शन उठाया तो उन्होंने उसके खिलाफ थाना हरदुआगंज में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया. अब वह धर्म परिवर्तन को लेकर अधिकारियों के पास गया है, जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उसको लड़की के घर वालों ने यह कह कर बुलाया था कि हम लोग शादी करने के लिए तैयार हैं और तुम घर आ जाओ, जब वह उनके यहां पहुंचा तो वहां कार्यक्रम चल रहा था. लड़की की भाभी जीनत ने उसे लड्डू खाने को दिये, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया.

Also Read: अलीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का हुआ ट्रांसफर, जानें पूरा मामला
धर्म परिवर्तन के बाद नाम रखा अब्दुल रहमान

जब उसे दो घंटे बाद होश आया तो देखा कि उसका खतना किया जा चुका था. उसके बाद लड़की के परिवार वालों ने उसे डरा धमका कर धर्म परिवर्तन की रजिस्ट्री करवा ली, उसका नाम धर्म सिंह है लेकिन धर्म परिवर्तन करने के बाद अब्दुल रहमान रख दिया था. वही एसएसपी के कार्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी दी. एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा है कि तुम्हारे ऊपर एफआईआर पहले ही दर्ज है, पहले इस मामले की जांच करेंगे उसके बाद कोई कार्रवाई करेंगे.

Also Read: अलीगढ़ में शर्मसार हुई इंसानियत: पत्नी को चटवाता है झूठे बर्तन, बेटी के साथ बनाता है संबंध, आरोपी पति गिरफ्तार
एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

जानकारी देते हुए पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि हम शिकायत एसएसपी कार्यलय पर शिकायत लेकर आए थे कि यह लड़का धर्म सिंह हरदुआगंज का रहने वाला है, इसका एक गैर समुदाय की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके सबूत इसके पास है, इसको धोखे से कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर इसका धर्म परिवर्तन करा दिया है, जबकि इस लड़के के खिलाफ ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया है, थाने की पुलिस उन लोगों से मिली हुई है और साजिश के तहत इस लड़के पर मुकदमा दर्ज किया है. इस लड़के को फंसाने की पूरी तरह कोशिश की गई है.

युवक के खिलाफ प्रेमिका के घर वालों ने पुलिस में कर रखी है शिकायत

पूर्व महापौर शकुन्तला भारती एसएसपी इस मुद्दे पर वार्ता की है. उन्होंने बताया कि एसएसपी ने जांच करने के आदेश दिए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस लड़के को न्याय मिल पाएगा, यह हरदुआगंज इलाके का मामला है. धर्म सिंह के साथ यह वारदात 24 मई को हुई है और तभी से यह कार्रवाई को लेकर इधर से उधर भटक रहा है. एसएसपी ने कहा है कि जांच होगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. घटना को लेकर अतरौली क्षेत्राधिकार मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज के रहने वाला धर्म सिंह द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया है. इस प्रकरण में पहले ही धर्म सिंह के खिलाफ हरदुआगंज में ही मुकदमा दर्ज हो चुका है. धर्म सिंह के खिलाफ धारा 354(घ) और 506 मुकदमा दर्ज किया गया था और न्यायालय के सामने मामले को प्रस्तुत किया गया था.

Also Read: PHOTOS: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीददारी

Next Article

Exit mobile version