23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद में किशोरी से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया चोरी का आरोप, 3 गिरफ्तार

गाजियाबाद में लड़की से मिलने पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक पर घर में घूस कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Ghaziabad : गाजियाबाद के लोनी में के एक युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवका का एक लड़की से दोस्ती थी, जिससे मिलने के लिए वह उसके घर पर गया था. लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि एक चोर उनके घर में चोरी के इरादे से आया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों के अनुपस्थिति में लड़की के घर पहुंचा युवक

खोड़ा इलाके के वंदना विहार निवासी संजय की बेटी से मुलाकात करने गुरुवार को मुस्तफाबाद लोनी का रहने वाला 23 वर्षीय परवेज नाम का युवक उसके घर पहुंचा था. इस दौरान लड़की के माता-पिता घर में नहीं थे, वह अपने छोटे भाई के साथ घर में अकेली थी. शाम करीब पांच बजे जब लड़की के पिता घर लौटे तो उसे देखकर भड़क गए. लड़की के पिता और उसके रिश्तेदारों ने परवेज़ की रॉड और डंडों से जमकर पीटाई कर दी. इस के बाद पुलिस को सूचित किया कि यह युवक चोरी के लिए उनके घर पर था. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और परवेज को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि जांच के बाद युवक की शिनाख्त की गई. जिसके बाद लोनी में उसके परिवार को सूचित किया गया. वहीं, परवेज़ के परिवार की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में हमने लड़की के पिता और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच के बाद, यह पता चला कि परवेज़ किसी चोरी के लिए नहीं बल्कि लड़की से मिलने आया था. लड़की के परिवार ने खुद को बचाने के लिए परवेज़ पर चोरी का आरोप लगाने की कोशिश की थी. उन्होंने आगे बताया कि लड़की परवेज को एक साल से जानती थी. दोनों ने बुधवार को फोन पर बात की थी, जिसके बाद परवेज उससे मिलने आया था जब उसके माता-पिता बाहर गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें