Loading election data...

West Bengal: उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में तृणमूल नेता को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में रविवार देर रात काली मंदिर के निकट एक युवा तृणमूल नेता पर गोली चली. बाइक से आये बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और फरार हो गये. घटना के बाद से ही इलाके में आतंक है. जगदल थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 12:47 PM

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड इलाके में रविवार देर रात काली मंदिर के निकट एक युवा तृणमूल नेता पर गोली चली. बाइक से आये बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और फरार हो गये. घटना के बाद से ही इलाके में आतंक है. जगदल थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जख्मी युवा तृणमूल नेता राज पांडे तृणमूल पार्षद मनोज पांडे के करीबी बताये जा रहे है.

Also Read: सित्रांग के कारण नदी में हाइ टाइड की आशंका, 24 से 31 अक्तूबर तक महानगर के सभी गंगा घाटों पर निगरानी
देर रात घटी थी घटना

घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है. वह स्थानीय इलाके में विगत कई वर्षों से हो रहे कालीपूजा के आयोजन के पास ही एक जगह पर बैठे थे. मूर्ति लेकर आनेवाले बच्चों को पैसे देने के लिए वहां उनका इंतजार कर रहे थे. तभी देर रात अचानक बाइक से तीन लोग आये. उनमें दो लोग उतर गये और बाइक थोड़ा आगे बढ़ा. इतने में उतरे लोगों ने राज पांडे के पास जाकर पूछा कि क्या वह राज पांडे है, हां कहते ही उन पर गोलियां चलायी, लेकिन गोली उनके दाहिनी हाथ में लगी है. इसके बाद बदमाश वहां से जाते-जाते भी छह से सात राउंड गोलियां चलाते हुए फरार हो गये. इधर जख्मी हालत में राज पांडे को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से फिर कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

पुलिस प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने का दिया गया निर्देश

खबर पाकर मौके पर जगदल विधायक सोमनाथ श्याम भी पहुंचे थे. इधर, तृणमूल पार्षद मनोज पांडे ने बताया कि इसके पीछे राजनीति है या नहीं, यह हमलोगों को नहीं पता लेकिन पुलिस प्रशासन को तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है. पुलिस पूरे मामले को देख रही है, अगर पुलिस कुछ नहीं कर रही है, तो फिर हमलोग अपने स्तर से मामले को देखेंगे.

Also Read: दीपावली व कालीपूजा के उमंग पर सित्रांग का सितम, आंधी तूफान के साथ ही सुबह से शुरु हुई बारिश
आये दिन घट रही है गोलीबारी व बमबाजी की घटनाएं 

मालूम रहे कि जगदल-भाटपाड़ा में आये दिन गोलीबारी व बमबाजी की घटनाएं हो रही है. हाल ही में जगदल विधायक सोमनाथ श्याम के करीबी गौरव प्रसाद पर भी गोली चलायी गयी थी लेकिन वह बच गये थे. उनके कमर के पास गोली लगी थी. बार-बार उनके करीबी व खास समर्थकों पर गोलीबारी से कई तरह के सवाल उठने लगे है कि क्या इसके पीछे राजनीतिक कारण है? हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह

Next Article

Exit mobile version