बिहार : मामूली विवाद को लेकर भाइयों में खूनी जंग, एक की मौत

रोहतास जिले के दरिगांव ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाढी गांव में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे मामूली विवाद को ले दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 11:44 AM

रोहतास : जिले के दरिगांव ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाढी गांव में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे मामूली विवाद को ले दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक शंकर राम का बेटा गोपाल राम उर्फ लाला 40 वर्ष बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मृतक घटना से आधे घंटे पूर्व शराब पीकर घर पहुंचा था. वह छोटे भाई मनोज राम व अनिल राम को गाली गलौज करने लगा. रोज-रोज की खींच खींच से तंग भाइयों ने बड़े भाई की पिटाई कर दी. इस बीच मृतक ने पिस्टल निकाल फायर कर दिया. गोली छोटे भाई की बेटी भूमिका कुमारी 10 वर्ष के हाथ में लग गई. इससे आक्रोशित दोनों भाइयों ने मृतक के सर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे वह वहीं गिर पड़ा.

पड़ोसी गोपाल राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. मृतक की हत्या उसके भाइयों ने ही की है इसकी पुष्टि शुरुआती जांच में हो चुकी है. पोस्टमार्टम करा शव को मृतक की पत्नी को सुपुर्द किया गया है.

Next Article

Exit mobile version