बैंकों में सुरक्षित नहीं है आपके पैसे! साइबर क्रिमिनल्स ने दर्जनों लोगों के खाते से ऐसे उड़ाए राशि
लोगों के बैंकों में रखे रुपये सुरक्षित नहीं है. इन रुपयों पर साइबर क्रिमिनल्स की नजर पड़ गयी है. ऐसा ही एक मामला पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में आया. यहां साइबर क्रिमिनल्स ने दर्जनों लोगों के बैंक अकाउंट से हजारों रुपये उड़ा लिये.
Jharkhand Cyber Crime News: लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों का शरण लेते हैं. लेकिन, हाल के दिनों में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम (Cyber Crime) इतनी बढ़ गई है कि बैंकों में भी अब पैसे सुरक्षित नहीं है. पिछले 10 दिनों के भीतर चाकुलिया थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन लोग साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं. 10 हजार से लेकर 50 हजार तक की राशि साइबर क्रिमिनल्स द्वारा बैंक खातों से निकाल लिया गया. आश्चर्य की बात यह है कि इस घटना से बैंक पूरी तरह से अनजान बना हुआ है. साइबर क्रिमिनल्स इतने शातिर हो गए हैं कि बैंकों से पैसा निकलने के बाद मोबाइल पर मैसेज तक नहीं आ रहा है.
पीड़ित लगा रहे थाने-दर-थाने की चक्कर
मंगलवार (15 नवंबर, 2022) को चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालापाथर पंचायत स्थित उदाल निवासी गौतम चौधरी एवं दिलीप चौधरी, कालापाथर निवासी सिद्धार्थ शंकर पाल तथा चाकुलिया मुस्लिम बस्ती निवासी मुजफ्फर अंसारी मामले की शिकायत लेकर चाकुलिया थाना पहुंचे. संबंधित बैंकों में भी जाकर शिकायत की गई, लेकिन पैसे वापस लाने में सभी नाकाम रहे. चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव ने पीड़ितों को जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर साइबर थाना में जाकर शिकायत करने की सलाह दी. इनके अलावा ऐसे भी पीड़ित हैं जो यह समझ नहीं पा रहे कि मामले की शिकायत कहां करें.
पैसे निकासी के बाद मोबाइल में नहीं आ रहा है मैसेज
पीड़ित गौतम चौधरी ने बताया कि उनका खाता चाकुलिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में है. 12 नवंबर को उनके खाते से 10,000 गायब हो गए. वहीं, दिलीप चौधरी का खाता कालापाथर स्थित स्टेट बैंक में है. उनके खाते से 12 नवंबर को 10 हजार रुपये, 14 नवंबर को 10 हजार रुपये तथा 15 नवंबर को सात हजार रुपये गायब हुए. सिद्धार्थ शंकर पाल का खाता भी कालापाथर स्टेट बैंक में है. उनके खाते से भी 12 नवंबर को 10 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है.
मोबाइल पर नहीं मिलता मैसेज
मुस्लिम बस्ती निवासी मुजफ्फर अंसारी की पत्नी शबनम सलमा के बैंक खाते से 14 नवंबर को पांच हजार रुपये की राशि गायब हो गई है. वहीं, बागडीहा के ग्राम प्रधान झंटू हांसदा के बैंक खाते से आठ नवंबर को 10 हजार रुपये की निकासी हुई है. पैसे निकासी के बाद किसी के मोबाइल पर भी मैसेज नहीं पहुंचा. लोग खुद-ब-खुद मोबाइल से जब अपने बैंक बैलेंस चेक करते हैं, तब उन्हें गायब होने की जानकारी मिल रही है. बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि बीसी प्वाइंट से पैसे निकाले गए हैं.
रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम.