आरपीएफ ने राजमहल थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा, कोडगांव से अवैध तरीके से आइआरसीटीसी के टिकट बनाकर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बरहरवा आरपीएफ को साइबर सेल पुणे एवं वरीय अधिकारियों से सूचना मिली कि उक्त क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कई ईमेल आइडी बनाकर अवैध तरीके से रेल टिकट बनाकर कालाबाजारी की जा रही है. वह टिकट बनाकर भाड़ा से अधिक राशि की वसूली भी कर रहा है. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीम बनाकर उस क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान शेखाचक निवासी इसाक अंसारी (24) पिता नन्नू अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से करीब आठ व्यक्तिगत यूजर आइडी भी मिले हैं, जिससे उसने अब तक करीब 50 हजार रुपये के टिकट बनाकर कालाबाजारी की है. इसाक अंसारी के पास से मोबाइल, लैपटॉप तथा 500 रुपये भी बरामद किये गये. आरोपित को रेल एक्ट की धारा 143 के उल्लंघन के आरोप में न्यायिक हिरासत में भी जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एसआइ सत्यम कुमार, एएसआइ सुरेश पासवान, हेड कांस्टेबल एन के बरूई, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
साहिबगंज में काली पूजा पर्व को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिरवाबाड़ी ओपी के निकट ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, लाइसेंस के साथ-साथ कागजातों की जांच की गयी. डिक्की की भी तलाशी ली गयी. सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने की अपील की गयी. इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया गया है. तकरीबन 25 दो पहिया वाहनों की जांच में आठ बाइक को शुल्क जमा करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया है. मौके पर एसआइ शाहिद अहमद खान सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.