Loading election data...

झारखंड : कोडरमा में मछली चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार

कोडरमा के तिलैया डैम स्थित खांडी गांव के पास मछली चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

By Samir Ranjan | September 6, 2023 6:17 PM

Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना क्षेत्र के तिलैया डैम के किनारे खांडी गांव के पास मछली चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश यादव पिता चमन यादव निवासी योगीडीह, चंदवारा के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने घटना में किसी तरह अपनी जान बचाने वाले मृतक के साथी के आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. मृतक के साथी ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.

क्या है मामला

चंदवारा थाने को दिए आवेदन में लालू शर्मा पिता तिलक शर्मा निवासी खांडी ने कहा है कि दिनेश यादव के अलावा रामदेव यादव पिता बालकी यादव व मल्लू यादव पिता चोलो यादव चारों एक साथ गुजरात में पोकलेन चलाते थे. वहां हमारे बीच दोस्ती हुई थी. जुलाई माह में हम सभी गांव लौटे थे और छह सितंबर को रेल टिकट कटवाकर गुजरात वापस जाना था. इसके लिए हम सभी पांच सितंबर की रात को योजना बनाए कि पहले मछली पकड़कर खाएंगे. इसके बाद टिकट बनाने जाएंगे. दिनेश को योगीडीह से लेकर हम सभी खांडी आए थे. यहां रात में सभी मछली पकड़ने डैम के किनारे गए, पर मछली नहीं मिला. बाद में बोट लेकर महरचोंगा गए़. अचानक बारिश होने लगी, तो बचने के लिए केज पर चले गए.

Also Read: झारखंड : एसीबी ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेते झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर को किया गिरफ्तार, हुई हाथापाई

केज में छुपे लोगों पर आरोपियों ने किया हमला

कहा कि बारिश से छुपने के लिए हमलोग केज में छुपे थे कि इसी बीच ताराटांड निवासी जिबरैल अंसारी, इसराफील अंसारी, वारिस मियां, रियाज अंसारी व अन्य ने चार लाेगों पर जानलेवा हमला कर दिया. चारों ने भागने का प्रयास किया, पर आरोपी मारपीट करने लगे. आरोपियों ने दिनेश व मल्लू को पकड़ लिया और फिर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे. हम व रामदेव डैम में कूद कर किसी तरह जान बचाकर गांव पहुंचे और पूरी कहानी ग्रामीणों को बतायी.

मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत

इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस समेत ग्रामीण तिलैया डैम किनारे पहुंचे. यहां आने पर एक व्यक्ति को मृत पाया गया. इधर, आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा थाना प्रभारी नीतिश कुमार, एएसआई राजेंद्र राणा व पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया.

Also Read: संकल्प सभा : बाबूलाल मरांडी ने की झारखंड को हेमंत सरकार से मुक्त व बीजेपी को मजबूत करने की अपील

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मारपीट की घटना से दिनेश की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी, मां व बेटी ने भी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version