झारखंड: आदिवासी बिटिया सुनीता कुमारी केन्या के युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए हुईं रवाना, रखेंगी ये बात

सुनीता कुमारी रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के एक आदिवासी परिवार से आती हैं. इस बार युवाओं के लीडर के रूप में केन्या के मोंबासा में आयोजित सम्मेलन में वह भाग लेंगी. सुनीता कुमारी ग्लोबल स्तर पर रामगढ़ के युवाओं की बात और समस्याओं को रखेंगी.

By Guru Swarup Mishra | November 4, 2023 10:10 PM
an image

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड निवासी आदिवासी परिवार से आने वाली सुनीता कुमारी केन्या के मोंबासा में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को केन्या के लिए रवाना हुईं. पिछले साल ये कॉन्फ्रेंस बोगोटा (कोलंबिया) में हुआ था. इसमें रामगढ़ से जयदेव बेदिया ने हिस्सा लिया था. इस साल मोंबासा में होने वाले सम्मेलन में रामगढ़ जिले से सुनीता कुमारी भाग ले रही हैं. छह से नौ नवंबर तक केन्या के मोंबासा में होने वाले कॉन्फ्रेंस में सुनीता रामगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी.

युवा सम्मेलन में भाग ले रहीं आदिवासी बिटिया सुनीता

सुनीता कुमारी रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के एक आदिवासी परिवार से आती हैं. इस बार युवाओं के लीडर के रूप में केन्या के मोंबासा में आयोजित सम्मेलन में वह भाग लेंगी. सुनीता कुमारी ग्लोबल स्तर पर रामगढ़ के युवाओं की बात और समस्याओं को रखेंगी. सुनीता के साथ साथ टीआरआइएफ संस्था से अभिषेक सिंह (प्रोग्राम लीडर, झारखंड) अभिषेक और सुनीता रामगढ़ का प्रतिनिधित्व छह से नौ नवंबर तक केन्या मोंबासा में होने वाले कॉन्फ्रेंस में करेंगे. सुनीता कुमारी व अभिषेक सिंह शनिवार को रांची एयरपोर्ट से मुंबई होते हुए केन्या के लिए रवाना हुए.

Also Read: झारखंड के एक युवक की रातोंरात बदल गयी किस्मत, ऐसे बन गया करोड़पति

दुनियाभर के युवा लेते हैं भाग

पिछले कई वर्षों से ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआइएफ) नामक राष्ट्रीय स्तर की संस्था जीओवाइएन नामक ग्लोबल प्रोग्राम चला रही है. इस प्रोग्राम का मूल मकसद युवाओं के उत्थान के लिए काम करना है. टीआरआइएफ इस कार्यक्रम के माध्यम से रामगढ़ के युवाओं को लगातार मार्गदर्शन कर रही है और उन्हें आजीविका से जोड़ने का काम कर रही है. यह कार्यकर्म एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मल्टी स्टेकहोल्डर प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के माध्यम से हर वर्ष जीओवाइएन एनुअल कन्वेनिंग (युवा सम्मेलन) आयोजित करता है. इसमें दुनियाभर से युवा भाग लेते हैं. पिछले साल ये कॉन्फ्रेंस बोगोटा(कोलंबिया) में हुआ था. इसमें रामगढ़ से जयदेव बेदिया ने हिस्सा लिया था. इस साल मोंबासा में होने वाले सम्मेलन में रामगढ़ जिले से सुनीता कुमारी भाग ले रही हैं.

Also Read: झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

Exit mobile version