23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर लोहरदगा में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jharkhand News (लोहरदगा) : देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून और जासूसी कांड के खिलाफ लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने हल्ला बोल कार्यक्रम किया. मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसके बाद यह रैली कलेक्ट्रिएट ग्राउंड में सभा में बदल गयी.

Jharkhand News (गोपी कुंवर, लोहरदगा) : देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून और जासूसी कांड के खिलाफ लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने हल्ला बोल कार्यक्रम किया. मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. जिलाध्यक्ष सुमित सिन्हा के नेतृत्व में नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ मैना बागीचे के समीप से निकल कर यह रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंची. इसके बाद यह रैली कलेक्ट्रिएट ग्राउंड में सभा में बदल गयी.

मौके पर प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का गुजर-बसर करना दूभर हो गया है. पेट्रोल, डीजल, गैस और सरसों तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. अगर सरकार महंगाई को नहीं रोकती है, तो हमलोग सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की जासूसी की जा रही है, जो बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है. पिछले दिनों हुए जासूसी कांड देश और देशवासियों के हितों में सही नहीं है. इससे मोदी सरकार को बाज आनी चाहिए.

जिला प्रभारी कुलदीप कुमार रवि ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आगामी 5 अगस्त को संसद का घेराव के माध्यम से पीएम मोदी को नींद से जगाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए सभी युवाओं से सहयोग की अपील की है.

Also Read: UP के चुनार में महिला की हत्या कर फरार 10 हजार का इनामी लोहरदगा के कुड़ू में आकर छुपा, हुआ गिरफ्तार

जिला अध्यक्ष सुमित सिन्हा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है और युवाओं को धोखा दिया है. पीएम मोदी के 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं ये सरकार तीन नये कृषि कानून लागू कर किसानों की जमीन उद्योगपतियों को कौड़ी के दामों में देना चाहती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें